Bharat Express

IND vs PAK: ‘पैसा बहुत है PCB के पास’- वर्ल्ड कप बॉयकॉट की धमकी दे चुके पाकिस्तान ने फिर उगला जहर

IND vs PAK: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के मुखिया ने बड़ा दावा कर दिया है कि वर्ल्ड कप न खेलने से उन्हें ज्यादा नुकसान नहीं होगा.

PCB vs BCCI

PCB vs BCCI

PCB Najam Sethi’s Comments: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) इस साल पाकिस्तान में होने वाले एशिया कप के लिए लगातार एशियाई क्रिकेट परिषद (ACC) के साथ चर्चा कर रहे हैं.  मीडिया में एक ‘हाइब्रिड मॉडल’ के बारे में बात की गई है. शुक्रवार को एक बयान में, पीसीबी ने पुष्टि की कि ‘हाइब्रिड मॉडल’ पर अभी चर्चा चल रही है.

दरअसल, एशिया कप और वनडे वर्ल्ड कप को लेकर पाकिस्तान और भारत आमने सामने है. दोनों बड़े टूर्नामेंट को लेकर दोनों मुल्कों के क्रिकेट बोर्ड के बीच टकराव जारी है. एशिया कप के लिए भारतीय टीम के पाकिस्तान नहीं जाने की बात पहले ही साफ कह चुकी है. इसके जवाब में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड भी अपनी टीम को वर्ल्ड कप के लिए भारत ने भेजने की धमकी दे रहा है. इस बीच पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष ने एक बड़ा बयान दिया है जो एक बार फिर इस मामले का तापमान बढ़ा सकता है.

ये भी पढ़ें: IPL 2023: जहीर खान का बड़ा बयान, बोले- ‘हार्दिक आदर्श इम्पैक्ट खिलाड़ी हैं’

‘पैसा बहुत है PCB के पास’

PCB के बॉस ने दावा कर दिया है कि उनके बोर्ड के पास बहुत पैसा है और वर्ल्ड कप छोड़ने का उन्हें नुकसान नहीं होगा. पाकिस्तान ने पीएसएल का हवाला देते हुए कहा कि पाकिस्तानी क्रिकेट बोर्ड ने इन दिनों खूब कमाई की है. इसलिए उन्हें वर्ल्ड कप ना खेलने के नुकसान को उठाने में कोई दिक्कत नहीं है.

इंडियन टीम को पाकिस्तान भेज दो पीएम से ज्यादा सिक्योरिटी देंगे…’

भारत ने पाकिस्तान में एशिया कप ना खेलने का फैसला लिया है. इसके पीछे बीसीसीआई ने पाकिस्तान से भारत के खराब संबंध और भारतीय खिलाड़ियों की सुरक्षा का हवाला दिया है. पाकिस्तान और पीसीबी की तरफ से बार-बार यही बयान आ रहे हैं कि अगर टीम इंडिया पाकिस्तान आती है तो उनकी सुरक्षा सबसे अहम होगी.

बता दें इस साल सितंबर में एशिया कप की मेज़बानी पाकिस्तान को करनी है. हालांकि इस पर दोनों देशों के मुद्दो को ध्यान में रखकर अंतिम फैसला आना बाकी है. आपको बता दें, नजम सेठी ने एक बार फिर वही बात दोहराई, जो पिछले एक हफ्ते से चर्चा का केंद्र बनी हुई है. उन्होंने भारत-पाकिस्तान के इस गतिरोध को दूर करने के लिए न्यूट्रल वेन्यू वाले सुझाव पर जोर दिया.

Also Read