Bharat Express

Hardik Pandya को लेकर रवि शास्त्री ने दिया बयान, 5 साल से टेस्ट क्रिकेट से दूर है ये धाकड़ खिलाड़ी

Team India: शास्त्री ने कहा है कि हार्दिक कभी टेस्ट क्रिकेट नहीं खेल पाएंगे. आखिर ऐसा क्यों..?

Hardik Pandya

Photo- hardik pandya (@hardikpandya7)/Twitter

Ravi Shastri on Hardik Pandya: टीम इंडिया सभी प्रारूपों में बदलाव के दौर से गुजर रही है. सीनियर खिलाड़ियों के बाहर होने के अलावा, टीम की कप्तानी में भी बदलाव होना तय है. मौजूदा सभी फॉर्मेट के कप्तान रोहित शर्मा पहले ही 36 साल के हो चुके हैं. अगर अफवाहें सच हैं, तो वनडे विश्व कप के बाद चरणबद्ध तरीके से खिलाड़ियों को बाहर करना शुरू हो जाएगा.  और, इसलिए एक बड़ा सवाल ये है कि सभी प्रारूपों की कप्तानी अब कौन संभालेगा? इस बीच भारत के पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री ने दौड़ के सबसे मजबूत दावेदारों में से एक हार्दिक पंड्या पर एक बड़ा बयान दिया है. बता दें, हार्दिक पंड्या ने आखिरी टेस्ट मैच सितंबर 2018 में खेला था. मतलब वो 5 साल से टेस्ट क्रिकेट से दूर है. इस आंकड़ो को देखकर शास्त्री ने कहा है कि हार्दिक कभी टेस्ट क्रिकेट नहीं खेल पाएंगे.

सफेद गेंद वाले क्रिकेट में एक ऑलराउंडर के रूप में हार्दिक की मजबूत वापसी और आईपीएल और भारत दोनों खेलों में प्रभावशाली कप्तानी कौशल के साथ उन्होंने अपनी मजबूत दावेदारी पेश की. लेकिन क्या यह केवल सफेद गेंद वाले क्रिकेट में है?

ये भी पढ़ें: IND vs WI: सुनील गावस्कर ने टीम सेलेक्शन पर उठाए सवाल, कहा- चयनकर्ताओं ने गंवा दिया एक बेहतरीन मौका

हार्दिक अब नहीं खेल सकते टेस्ट क्रिकेट- शास्त्री

आईए पहले जान लेते हैं कि रवि शास्त्री ने हार्दिक पंड्या को लेकर पूरी बात कही क्या है? रवि शास्त्री के मुताबिक अगर इस साल होने वाले वनडे वर्ल्ड कप के बाद हार्दिक की फिटनेस ने उनका साथ दिया, तो उन्हें व्हाइट बॉल क्रिकेट में कप्तानी टेक ओवर करनी चाहिए. रही बात टेस्ट क्रिकेट की तो एक बात अच्छे से क्लियर कर दूं कि उनका शरीर इस लायक नहीं रह गया कि वो क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मेट में खेल सकें. भारत के अनुभवी क्रिकेटर ने यह भी महसूस किया कि अब समय आ गया है कि भारत विश्व क्रिकेट में उतरने के लिए तैयार युवा खिलाड़ियों के साथ वरिष्ठ खिलाड़ियों को बाहर करना शुरू कर दे. उन्होंने कहा, सीनियर खिलाड़ी चरणबद्ध तरीके से बाहर होने के लिए तैयार हैं और युवा भी तैयार हैं.

Bharat Express Live

Also Read

Latest