Photo- Twitter/Credit
IND vs AUS WTC Final: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की ट्रॉफी पर कब्जा जमाने के इरादे को लेकर ऑस्ट्रेलियाई और भारतीय टीम खूब पसीना बहा रही है. दोनों ही टीमों में कई अनुभवी और यंग टैलेंट की भरमार है. ऐसे में ये चैंपियनशिप क्रिकेट फैंस के लिए यादगार रहने वाली है. इस बीच रिकी पोंटिंग लगातार इस मैच पर अपनी बात रख रहे हैं. इस बार पोंटिंग ने भारतीय स्पिन गेंदबाजी की बात की है. उन्होंने रवींद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन का जिक्र करते हुए बड़ा बयान दिया है.
ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने क्या कहा?
रिकी पोंटिंग ने भारत से कहा है कि वह रवींद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन दोनों को टीम में शामिल करे. जडेजा मुख्य रूप से आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल में नंबर 6 पर बल्लेबाज कर सकते हैं. इस साल की शुरूआत में ऑस्ट्रेलिया पर 2-1 से सीरीज जीतकर भारत ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी अपने पास रखी थी, जिसमें इस भारतीय स्पिन जोड़ी का अहम योगदान था. पिछली बार जब भारत ने 2021-22 में इंग्लैंड का दौरा किया था, तो जडेजा को सभी पांच टेस्ट मैचों में तरजीह दी गई थी. ऑलराउंडर ने उस श्रृंखला में गेंद के साथ कुछ खास प्रभाव नहीं डाला, 56.16 के औसत से छह विकेट लिए, लेकिन उन्होंने 287 रन बनाए जिसमें एक शतक शामिल था.
ये भी पढ़ें: IND vs AUS: नई टेस्ट जर्सी में टीम इंडिया ने दिया पोज, ऑस्ट्रेलिया से भिड़ने के लिए भारत तैयार
एक बल्लेबाज के रूप में भी बेस्ट है जडेजा
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान पोंटिंग मानते हैं कि गेंद के बजाय जडेजा की प्रतिभा बल्ले से ज्यादा है. इसलिए उनके साथी अश्विन को डब्ल्यूटीसी फाइनल में शामिल करना महत्वपूर्ण हो सकता है. पोंटिंग ने कहा, मुझे वास्तव में लगता है कि वे जडेजा और अश्विन को चुनेंगे. जडेजा बल्लेबाजी में नंबर 6 पर बने रह सकते हैं. उनकी बल्लेबाजी में इतना सुधार हुआ है कि वे उन्हें एक बल्लेबाज के रूप में चुना जा सकता है जो जरूरत पड़ने पर कुछ गेंदबाजी कर सकते हैं.
टेस्ट में अश्विन का रिकॉर्ड खतरनाक
इस साल की शुरूआत में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की घरेलू श्रृंखला के दौरान, अश्विन ने कुल 25 विकेट लेकर अपना दबदबा दिखाया था.हालांकि जडेजा और अश्विन स्पिन पिच पर बॉलिंग कर रहे थे, लेकिन यह देखने वाली बात है कि अश्विन ने विभिन्न परिस्थितियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने की अपनी क्षमता दिखाई है, 13 टेस्ट में 61 विकेट लिए हैं, जो मौजूदा डब्ल्यूटीसी चक्र में तीसरा सबसे बड़ा है. इसमें कोई संदेह नहीं है कि जडेजा की तुलना में अश्विन अधिक कुशल और बेहतर टेस्ट गेंदबाज हैं.
पोंटिंग ने कहा, लेकिन अगर जडेजा उस बल्लेबाजी स्थान को बनाए रखते हैं, और अगर खेल पांचवें दिन में जाता है और पिच टर्न लेना शुरू करता है, तो आपके पास दूसरा स्पिन गेंदबाजी विकल्प है.उम्मीद की जाती है कि ऑस्ट्रेलिया डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए एक विशेषज्ञ स्पिनर का चयन करेगा, जिसमें दिग्गज नाथन लियोन होंगे. 35 वर्षीय लियोन 19 टेस्ट में 83 विकेट लेकर मौजूदा डब्ल्यूटीसी चक्र में सभी खिलाड़ियों में अग्रणी हैं.
–आईएएनएस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.