Bharat Express

WTC फाइनल में मिली हार से नाराज सचिन तेंदुलकर, टीम इंडिया के इस फैसले पर उठाया सवाल

IND vs AUS: सिर्फ सचिन ही नहीं, बल्कि टीम इंडिया के इस फैसले पर मैच के पहले दिन से सवाल उठ रहे हैं.

Sachin Tendulkar & R Ashwin

Photo- BCCI (@BCCI) /Twitter

Sachin Tendulkar’s reaction on WTC Final: क्रिकेट के दिग्गज सचिन तेंदुलकर ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2023 का खिताब जीतने पर ऑस्ट्रेलिया को बधाई दी है, साथ ही वो टीम इंडिया की एक बड़ी हार से नाखुश है. उन्होंने लेकि कहा कि वह अभी भी ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को प्लेइंग-11 से बाहर करने को समझने में विफल रहे हैं. पांच दिनों की टक्कर के दौरान भी ये बहस होती रही आखिर नंबर-1 टेस्ट गेंदबाज को बाहर बिठाने का क्या मतलब है. अब भारत की हार के बाद ये मुद्दा और गरमा गया है. सचिन तेंदुलकर ने भी टीम मैनेजमेंट के इस फैसले पर सवाल उठाए हैं.

सचिन ने क्या कहा?

हमेशा टीम इंडिया की हार पर सचिन निराश जरूर होते हैं लेकिन कभी टीम की या उनके फैसले की आलोचना नहीं करते. मगर इस बार सचिन भी टीम मैनेजमेंट के एक फैसले से नाराज दिखे. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अश्विन को प्लेइंग-11 में नहीं शामिल करने पर सचिन ने सवाल उठाए हैं. यही कारण है कि उन्होंने टीम इंडिया के खिताब से नाकाम होने के बाद फिर इस मुद्दे का जिक्र किया. सचिन तेंदुलकर ने एक ट्वीट में ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए बधाई देने के साथ ही टीम इंडिया के इस फैसले पर सवाल उठाया.

ये भी पढ़ें: WTC Final: ओवल में ‘दफन’ हो गया भारत का सपना, इस शर्मनाक हार का दोषी कौन..?

सिर्फ सचिन ही नहीं, बल्कि टीम इंडिया के इस फैसले पर मैच के पहले दिन से सवाल उठ रहे हैं. प्लेइंग-11 सामने आने के बाद से ही सुनील गावस्कर, सौरव गांगुली, रिकी पॉन्टिंग समेत भारत, ऑस्ट्रेलिया के कई दिग्गज भी इस फैसले पर सवाल उठाते दिखे.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ICC (@icc)


भारत की हार, ऑस्ट्रेलिया ने जीता खिताब

मैच के चौथे दिन ऑस्ट्रेलिया ने भारत के सामने 444 रन का लक्ष्य रखा. जवाब में चौथे दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया ने 3 विकेट पर 164 रन बनाए. विराट कोहली और अजिंक्य रहाणे के बीच मजबूत साझेदारी हुई. 5वें दिन इन दोनों बल्लेबाजों पर भारत को चैंपियन बनाने की जिम्मेदारी थी. मगर अफसोस दिन की शुरुआत ही विराट कोहली के विकेट से हुई और इसके बाद पतझड़ की तरह टीम इंडिया ने विकेट गंवाए. आखिरी दिन के पहले सेशन में टीम इंडिया 234 ऑलआउट हो गई. बता दें, इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया सभी आईसीसी ट्रॉफी जीतने वाली पहली टीम बन गई.

Bharat Express Live

Also Read