Bharat Express

Sai Sudharsan: 5 पारियों में से 4 में जमाई फिफ्टी, IPL के बाद TNPL में 21 साल के इस बल्लेबाज ने मचाया मैदान पर कोहराम

सुदर्शन आईपीएल से ज्यादा कमाई TNPL से करते हैं.

Sai Sudharsan

Sai Sudharsan Batting

Sai Sudharsan The Young Star: तमिलनाडु के युवा बल्लेबाज साई सुदर्शन आईपीएल 2023 सीज़न में हार्दिक पंड्या की गुजरात टाइटन्स के सितारों में से एक थे. सुदर्शन ने आईपीएल 2023 सीज़न में सिर्फ 8 मैचों में तीन अर्द्धशतक और 141.4 की स्ट्राइक-रेट के साथ 362 रन बनाए. लेकिन आईपीएल 2023 के फाइनल में एमएस धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ उनकी 96 रनों की पारी थी जो टी20 लीग में उनकी सबसे यादगार पारी थी. इस पारी के बाद हर कोई उनका फैन बन गया. यहां तक की इस युवा बल्लेबाज को क्रिकेट एक्सपर्ट्स ने भारतीय क्रिकेट का फ्यूचर स्टार बताया. खास बात ये है कि आईपीएल 2023 के बाद तमिलनाडु प्रीमियर लीग में भी इस खिलाड़ी ने अपनी शानदार लय कायम रखी. सुदर्शन ने TNPL-2023 में अभी तक पांच पारियों में चार में अर्धशतक जमाया है.

IPL के बाद TNPL में इस बल्लेबाज ने मचाया कोहराम

इस समय सुदर्शन तमिलनाडु प्रीमियर लीग में कहर बरपा रहे हैं. सुदर्शन ने TNPL-2023 में अभी तक पांच पारियों में चार में अर्धशतक जमाया है. वह इस लीग में ल्यका कोवाई किंग्स की तरफ से खेल रहे हैं और जमकर रन बना रहे हैं.

ये भी पढ़ें: Hardik Pandya को लेकर रवि शास्त्री ने दिया बयान, 5 साल से टेस्ट क्रिकेट से दूर है ये धाकड़ खिलाड़ी

कौन है ये भारतीय क्रिकेट का नया फ्यूचर स्टार

-नाम: साई सुदर्शन
-उम्र: 21 साल
-जन्म तिथि: 11 अक्टूबर 2001
-फ्रेंचाइजी टीम: तमिलनाडु, गुजरात टाइटन्स
-लिस्ट ए डेब्यू 8 दिसंबर 2021 को मुंबई के खिलाफ
-4 नवंबर 2021 को महाराष्ट्र के खिलाफ टी20 डेब्यू
-लिस्ट ए: 3 पारियों में 18 की औसत से 54 रन
-टी20: 7 पारियों में 36.40 की औसत से 182 रन बनाए

गुजरात टाइटंस के टॉप ऑर्डर बल्लेबाज साई सुदर्शन ने आईपीएल 2023 में खूब सुर्खियां बटोरी हैं.  महज 21 साल का ये खिलाड़ी कुछ खास है. इसमें युवा जोश के साथ-साथ बड़े मैच को जीतने का हुनर भी है. तमिल नाडु के रहने वाले साईं जिस तरह से अपनी बल्लेबाजी से धमाल मचा रहे हैं. उन्हें देखकर ऐसा कहना गलत नहीं होगा की वो जल्द ही भारतीय क्रिकेट का बड़ा नाम होंगे. न केवल फ्रेंचाइजी टीम बल्कि फर्स्ट क्लास क्रिकेट में भी इस धाकड़ खिलाड़ी का रिकॉर्ड अच्छा रहा है. उम्मीद की जा रही है कि आने वाले कुछल महीने इस खिलाड़ी के लिए अहम हो सकते हैं जहां उन्हें टीम इंडिया के लिए डेब्यब का मौका भी मिल सकता है.

Bharat Express Live

Also Read