Bharat Express

Virat Kohli: क्रिकेट फैंस कर रहे बेसब्री से इंतजार… कहां हैं विराट, क्यों हैं मैदान से दूर? खास दोस्त ने बताया; फिर बनेंगे..

Cricket News: क्रिकेट के प्रेमी बेसब्री से विराट कोहली की वापसी का इंतजार कर रहे हैं. भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट इंग्लैंड के खिलाफ पहले दो टेस्ट मैचों से ब्रेक ले चुके हैं. लोगों को यह भी नहीं पता है कि विराट आखिरी तीन टेस्ट में खेलेंगे या नहीं. अब मिला एक जवाब —

anushka sharma virat-kohli

विराट कोहली. (इनसेट में पत्नी अनुष्का और उनका बेबी).

Virat Kohli Cricket News: विराट कोहली..इन दिनों कहां हैं? यदि आप क्रिकेट प्रेमी हैं तो ये सवाल आपके मन में भी होगा! भारतीय क्रिकेट टीम के सबसे बड़े धुरंधर, पूर्व कप्तान..जो इंग्लैंड के खिलाफ पहले दो टेस्ट मैचों से ब्रेक ले चुके हैं. और, अभी उनके फैंस को नहीं पता कि आखिरी तीन टेस्ट में वह खेलेंगे या नहीं. उनके ब्रेक लेने के बाद से ही विराट की अनुपस्थिति को लेकर अटकलें चल रही थीं.

अभी विराट के ही ‘खास दोस्त’ एक विदेशी क्रिकेटर ने विराट की अनुपस्थिति की वजह बताई है. क्रिकेटर एबी डिविलियर्स ने कहा है कि इन दिनों विराट के न खेलने की वजह उनके निजी कारण हैं. डिविलियर्स से पूछा गया कि क्या आपने विराट कोहली से बात की है और वह ठीक हैं या नहीं? इस पर डिविलियर्स बोले, ‘मैं इतना जानता हूं कि वह ठीक हैं. वह अपने परिवार के साथ थोड़ा समय बिता रहे हैं, इसलिए वह पहले दो टेस्ट मैचों में नहीं खेल रहे हैं. मैं कुछ और कन्फर्म नहीं करूंगा. मुझे उन्हें वापस देखने का बेसब्री से इंतजार है. फिलहाल वह ठीक हैं, खुश हैं.’

anushka-sharma-pregnant-virat-kohli

  • अनुष्का शर्मा और विराट कोहली..देश की सबसे लोकप्रिय जोड़ियों में से हैं. इनके करोड़ों फैंस हैं. खबर है कि मिसेज विराट फिर मां बनने की तैयारी में हैं.

 

virat-kohli anushka sharma

2017 में हुई थी शादी, 2021 में पहली संतान हुई

अनुष्का शर्मा से विराट कोहली ने 2017 में शादी की थी. उसके कई वर्षों बाद वे माता-पिता बने. 11 जनवरी 2021 को उनकी बेटी वामिका का जन्म हुआ. अब वे दूसरी बार माता-पिता बनने जा रहे हैं.

‘विराट कोहली फैन क्लब’ ट्विटर हैंडिल पर अभी एक वीडियो साझा किया गया, जिसमें एबी डिविलियर्स ने विराट के क्रिकेट से दूरी के कारण का खुलासा किया है. एबी डिविलियर्स विराट के पूर्व रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम के साथी हैं. बताया जा रहा है कि एबी ने विराट को मैसेज किया था.

Also Read