टीम इंडिया (फोटो फाइल)
World Cup 2023: वर्ल्ड कप 2023 से पहले सभी टीमों को अपने-अपने वार्म-अप मैच खेलने हैं. इस टूर्नामेंट में 10 टीमें भाग ले रही हैं और सभी को अपने 2-2 वार्म-अप मुकाबले खेलने हैं. इसकी शुरुआत आज 29 सितंबर से होने जा रही है. हम आपको सभी वार्म मैच के बारे में बताएंगे कि आप कब, किस समय फ्री में मैच में देख पाएंगे. पहला वॉर्म-अप मैच श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच गुवाहटी में खेला होगा. वहीं टीम इंडिया पहला मैच इंग्लैंड के खिलाफ 30 सितंबर को गुवाहटी में खेलेगी. वहीं आइए जानते हैं इन वार्म-अप मुकाबलों को आप कब, कहां और कैसे फ्री में लाइव देख पाएंगे.
वार्म अप मुकाबलों के शुरुआत के दिन तीन मुकाबले खेले जाएंगे. आखिरी मुकाबला 3 अक्टूबर को खेला जाएगा. इसी तरह चौथे और आखिरी दिन भी तीन ही मैच खेले जाएंगे, बाकी दो दिन 2-2 मुकाबले होंगे.
स्टार स्पोर्ट्स पर होगा लाइव प्रसारण
वार्म-अप मैच भारतीय समयनुसार दोपहर दो बजे से खेल जाएंगे. इसके लिए सभी स्टेडियमों का चुनाव भी कर लिया गया है. यह सभी वार्म-अप मैच राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम, बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम और तिरुवनंतपुरम का ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जाएंगे. अगर आप इन सभी मैचों को टीवी पर देखना चहाते हैं तो इनका लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स पर किया जाएगा. अगर आप टीवी पर इन मुकाबलों को नहीं देख सकते तो आप डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर इन सभी मुकाबलों को देख सकते हैं. यहां फ्री में मैच लाइव स्ट्रीम किए जाएंगे.
वॉर्म-अप मैचों में पहले दिन का पहला मैच श्रीलंका-बांग्लादेश, दूसरा मैच साउथ अफ्रीका-अफगानिस्तान और तीसरा मैच न्यूज़ीलैंड-पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा. वहीं भारत का पहला वार्म-अप मैच इंग्लैंड के साथ खेला जाएगा. इसके अलावा उसका दूसरा मैच नीदरलैंड्स के साथ है.
– भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.