Bharat Express

IPL ट्रॉफी जीतने के बाद रविंद्र जडेजा ने दौड़कर लगाया अपनी पत्नी को गले, सामने आया इमोशनल वीडियो

Ravindra Jadeja emotional moment: आखिरी दो गेंदों पर चेन्नई को जीत के लिए 10 रन चाहिए थे. जडेजा ने पहले छक्का और फिर चौका लगाकर चेन्नई को फाइनल जिताया.

IPL 2023 Final

Photo- Chennai Super Kings (@ChennaiIPL)/Twitter

Ravindra Jadeja Hugs Wife Rivaba In Emotional Moment: आईपीएल 2023 की ट्रॉफी पर सीएसके ने अपना कब्जा जमाया. इस जीत के हीरो रहे रवींद्र जडेजा. लगभग जो मैच चेन्नई के हाथ से फिसल चुका था उसे जडेजा ने गुजरात के जबड़े से छीनकर अपनी टीम को दी. इस जीत के बाद चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार रवींद्र जडेजा ने अपनी पत्नी रिवाबा जडेजा के साथ एक इमोशनल पल शेयर किया. दरअसल, सीएसके की जीत के बाद ग्राउंड में बेहद खास नजारा दिखा. जडेजा ने पत्नी रिवाबा को गले लगा लिया. इस मोमेंट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.

इस रोलरकोस्टर फाइनल में शिवम दूबे ने एक छोर संभाले रखा था क्योंकि जीटी के मोहित शर्मा ने सीएसके को एक के बाद एक झटके दिए और मैच का पासा पलट दिया. इसके बाद रवींद्र जडेजा आए, जिन्होंने पहले कुछ समय लिया और कुछ चौके लगाने में सफल रहे. मगर अंतिम ओवर में उन्होंने मोहित शर्मा के अंतिम दो गेंदों में 10 रन बनाकर टीम को एक यादगार जीत दिलाई.

ये भी पढ़ें: IPL 2023 Final: धोनी और चेन्नई ने जीता 5वां IPL खिताब, आखिरी 2 गेंदों पर जडेजा ने गुजरात के जबड़े से छीना मैच

रवींद्र जडेजा-रिवाबा, सामने आया इमोशनल वीडियो

ये जीत हर किसी के लिए खास है. मैच की आखिरी गेंद पर जैसे ही जडेजा ने चौका लगाया, पूरा स्टेडियम खुशी से झूम उठा.  चेन्नई की पूरी टीम मैदान पर दौड़ पड़ी और माही भी इमोशनल दिखे. इस बीच धोनी भी जश्न मनाने के लिए चेन्नई सुपर किंग्स टीम के बीच पहुंचे और उन्होंने जडेजा को गोद में उठा लिया. इसी बीच मैदान पर एक इमोशनल नजर देखने को मिला जब रविंद्र जडेजा की पत्नी रीवाबा ने उन्हें गले से लगा लिया. ये इमोशनल मोमेंट कैमरे में कैद हुआ और सोशल मीडिया पर ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है जिसे फैंस भी पंसद कर रहे हैं और  इस पर जमकर रिएक्शंस दे रहे हैं.

धोनी और चेन्नई ने जीता 5वां IPL खिताब

बेहद रोमांचक मुकाबले में गुजरात टाइटंस को हराकर चेन्नई सुपर किंग्स ने ट्रॉफी पर कब्जा जमा लिया है. अहमदाबाद में खेले गए खिताबी मुकाबले में चेन्नई ने जीटी को 5 रन विकेट से हराया. अब तक के आईपीएल इतिहास में ये मुकाबला बेहद रोमांचक रहा. बारिश के कारण इस मैच के नतीजे के लिए फैंस ने दो दिनों से भी ज्यादा का इंतजार किया. इस धमाकेदार जीत के साथ कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने सबसे ज्यादा IPL खिताब जीतने के मामले में मुंबई इंडियं के कप्तान रोहित की बराबरी कर ली है. सीएसके के पास अब आईपीएल की 5 ट्रॉफी हैं.

Bharat Express Live

Also Read