Bharat Express

Viral: आपत्तिजनक इशारे पर भयंकर ट्रोल हुए Gautam Gambhir तो दिया करारा जवाब, बोले- भारत मुर्दाबाद के नारे लगा रहे थे पाकिस्तानी…

Gautam Gambhir React on Viral Video: गौतम गंभीर जब इस वीडियो के सामने आने पर लोगों के निशाने पर आए तो उन्होंने बड़ा खुलासा किया. उन्होंने बताया कि यह इशारा उन दर्शकों के लिए नहीं था जो विराट और धोनी के नारे लगा रहे थे.

गौतम गंभीर (फोटो फाइल)

Gautam Gambhir Viral Video: भारत और नेपाल के बीच में खेल गए मुकाबले के दौरान पूर्व खिलाड़ी गौतम गंभीर का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो के सामने आने के बाद उन्हें सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जाने लगा. इस वीडियो में गौतम गंभीर दर्शकों को आपत्तिजनक इशारा (मीडिल फिंगर) दिखा रहे हैं. बताया जा रहा है कि गौतम गंभीर कमेंट्री खत्म करने के बाद वापस स्टेडियम लौट रहे थे. इस दौरान कुछ दर्शकों ने उनको देखकर कोहली और धोनी के नाम के नारे जोर-शोर से लगाना शुरू कर दिए. इसके बाद पूर्व सलामी बल्लेबाज ने उनको मीडिल फिंगर दिखा दी. अब उनका यह वीडियो वायरल हो गया और लोग सोशल मीडिया पर जमकर उन्हें ट्रोल होने लगे.

गौतम गंभीर जब इस वीडियो के सामने आने पर लोगों के निशाने पर आए तो उन्होंने बड़ा बयान दे दिया. उन्होंने बताया कि यह इशारा उन दर्शकों के लिए नहीं था जो विराट और धोनी के नारे लगा रहे थे.

यह भी पढ़ें-  IND vs NEP Asia Cup 2023: नेपाल को 10 विकेट से रौंदकर एशिया कप के सुपर-4 में पहुंचा भारत, पाक से होगी भिड़ंत

गौतम गंभीर ने किया ये खुलासा

गौतम गंभीर इस पूरे मामले पर खुद सामने आए और मीडिया से बात करते हुए कहा कि,”सोशल मीडिया में जो दिखाया जाता है, उसमें कुछ भी सच नहीं होता क्योंकि सोशल मीडिया में लोग अपनी तरफ से जो दिखाना चाहते हैं वो दिखाते हैं. उन्होंने कहा कि वहां कुछ पाकिस्तानी दर्शक थे भारत मुर्दाबाद के नारे लगा रहे थे. उन्होंने कहा, ‘‘ जब आप मैच देखने आए तो राजनीतिक नारेबाजी न करें. आप अगर भारत विरोधी नारे या कश्मीर के बारे में कुछ कहेंगे तो आप मुझसे चुप रहने की उम्मीद नहीं कर सकते. सोशल मीडिया आपको कभी पूरी तस्वीर नहीं दिखाता है.’’ गंभीर ने आगे कहा वहां पर भारत विरोधी नारे लग रहे थे. वहां पर कश्मीर को लेकर नारे लग रहे थे ऐसे में प्रतिक्रिया होना लाजमी है, मैं वहां से हंस कर नहीं निकल सकता था.’’

भारत- पाकिस्तान का बताया जा रहा वीडिया

माना जा रहा है कि यह वीडियो एशिया कप के दौरान भारत बनाम पाकिस्तान मैच का है. गंभीर ने बताया कि मैं भारत-पाकिस्तान के दोनों दर्शकों को यही कहना चाहूंगा कि आप अपने देश को सपोर्ट करें. किसी भी खिलाड़ी या उसके देश के बारे में न बोलें. फिर उनसे सवाल किया कि कहा जा रहा है आपने धोनी-धोनी के नारों पर रिएक्ट किया. इस पर गंभीर ने कहा- तभी मैंने कहा कि जो सोशल मीडिया पर दिखाया जाता है उस पर विश्वास न करें. वहां अपनी मर्जी से चीजें ट्विस्ट की जाती हैं क्योंकि सोशल मीडिया पर सबकुछ तो कैद नहीं होता.

– भारत एक्सप्रेस

 



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read