लखनऊ के इकाना स्टेडियम में 29 अक्टूबर को भारत और इंग्लैंड (India Vs England Match) के बीच क्रिकेट वर्ल्ड कप का मैच खेला जाएगा.
India Vs England Match: क्रिकेट वर्ल्ड कप-2023 में भारत का अगला मैच इंग्लैंड की टीम के साथ होने वाला है. भारत और इंग्लैंड की टीमें लखनऊ के इकाना स्टेडियम में 29 अक्टूबर को मैच खेलेंगी. उसी दिन उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की परीक्षा (PET) भी होनी है. ऐसे में किस विभाग के अधिकारी और कर्मचारी की ड्यूटी कहां लगाई जाए इसको लेकर दो विभागों में ठन गई है. बताया जा रहा है कि इकाना स्टेडियम में ड्यूटी को लेकर दो विभागों में यह पंगा हुआ है.
भारत और इंग्लैंड मैच को लेकर प्रशासन की ओर से लखनऊ में एक विभाग के कई अधिकारियों और कर्मचारियों की ड्यूटी इकाना स्टेडियम में लगा दी गई है. वहीं, दूसरे विभाग के लोगों की ड्यूटी PET एग्जाम को सम्पन्न कराने में लगा दी गई है. ऐसे में दो विभागों में खींचतान देखने को मिल रही है, हालांकि ये खींचतान खुलकर सामने नहीं आई है, चूंकि किसी बड़े अधिकारी का बयान नहीं आया. बताया जा रहा है कि SDM, ADM, तहसीलदार, कानूनगो और लेखपाल की ड्यूटी इकाना स्टेडियम में लगाई गई है.
कर्मचारियेां को ड्यूटी को लेकर दो विभागों में तनातनी
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, लखनऊ में PET एग्जाम के लिए जेई और एई की तैनाती की गई है. मत्स्य विभाग, पशुपालन विभाग, जूनियर इंजीनियर सहित अन्य लोगों की ड्यूटी भी PET एग्जाम के लिए लगाई गई है. ऐसे में इन लोगों को SDM, ADM, तहसीलदार, कानूनगो और लेखपाल की ड्यूटी इकाना स्टेडियम में लगाना ठीक नहीं लग रहा. जिसको लेकर कर्मचारियों में रोष है. दबी जुबान से उनका कहना है कि प्रशासन ने मैच देखने के लिए अपने कर्मचारियों की ड्यूटी स्टेडियम में लगवाई है.
29 अक्टूबर को होगा IND Vs ENG मुकाबला
भारत और इंग्लैंड के बीच 29 अक्टूबर को मैच खेला जाएगा, जो वर्ल्ड कप 2023 का 29वां मैच होगा. अभी तक वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया का परफॉरमेंस काफी शानदार रहा है. भारत ने कुल पांच मैच खेले और उन सभी में जीत दर्ज की. भारतीय टीम और इंग्लैंड के बीच भारत में खेले गए कुल वनडे मुकाबलों पर नजर डालें तो भारत का पलड़ा भारी रहा है. भारत ने 51 मैचों में से 33 मैचों को जीता है. हालांकि, लखनऊ के इकाना स्टेडियम में टीम इंडिया ने अभी तक सिर्फ एक ही वनडे मैच खेला है और उसमें भी हार का सामना किया था.
— भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.