Rohit Sharma/WTC Final 2023
Rohit Sharma, IND vs AUS: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल मैच में अब महज एक दिन का समय बाकी है. इस मुकाबले का भारतीय क्रिकेट फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. 7 जून से भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ये मैच खेलना है. इस टूर्नामेंट में खास बात ये है कि रोहित शर्मा पहली बार किसी आईसीसी टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम की कप्तानी करने जा रहे हैं. डब्ल्यूटीसी फाइनल (WTC 2023 Final) में न केवल बतौर कप्तान बल्कि रोहित शर्मा का रोल बल्लेबाज के रूप में भी काफी अहम होगा. हालांकि, आईसीसी टूर्नामेंट के फाइनल मैच में रोहित शर्मा का रिकॉर्ड जयादा अच्छा नहीं रहा है.
‘ICC ट्रॉफी जीतने का प्रेशर…’
डब्ल्यूटीसी फाइन मुकाबले का काउंटडाउन शुरू हो शुरू हो चुका है. टीम इंडिया के सामने एक बड़ा मौका है आईसीसी ट्रॉफी के सूखे को खत्म करने का. साथ ही रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ के सामने भी ICC ट्रॉफी जीतने का प्रेशर होगा. लेकिन क्या ये राह इतनी आसान होगी. टीम इंडिया के लिए यहां तक का सफर तय करना आसान नहीं रहा और यहां से दोनों टीमें खाली हाथ नहीं लौटना चाहेगी. बता दें, टीम इंडिया के पास फाइनल मुकाबले को जीतकर पिछले 10 साल से चले आ रहे आईसीसी ट्रॉफी के सूखे को खत्म करने का शानदार मौका है.
What the two teams are playing for 🏆
Not long to go now for the #WTC23 Final to begin! #TeamIndia pic.twitter.com/8EAI2fUaNX
— BCCI (@BCCI) June 6, 2023
ये भी पढ़ें: B’Day Special: बर्थडे से पहले IPL 2023 में मचाई धूम, अब 18 महीने बाद टीम इंडिया में फिर मिली एंट्री
फाइनल में नहीं चलता है ‘हिटमैन’ का बल्ला, मुश्किल में कप्तान
ये बात तो सही है कि रोहित शर्मा का बल्ला आईसीसी के फाइनल मैच में ज्यादातर खामोश रहा है. चाहे किसी भी फॉर्मेट का फाइनल मैच हो रोहित ने बल्ले से अपने फैंस को निराश किया है. हालांकि, जब आखिरी बार रोहित शर्मा ओवल के मैदान पर उतरे थे तो उन्होंने शतकीय पारी खेली थी और टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई. टीम इंडिया और उनके फैंस को उम्मीद है की हिटमैन इस बार इन आंकड़ों को बदलें.
Energy levels high 💪🏻
Upping the intensity with each session ahead of #WTC23 🙌#TeamIndia pic.twitter.com/q6IAORAkIz
— BCCI (@BCCI) June 2, 2023
आईसीसी टूर्नामेंट्स के फाइनल में रोहित शर्मा:
-2007 T20 वर्ल्ड कप फाइनल vs पाकिस्तान- 30* (16)
-2013 चैम्पियंस ट्रॉफी फाइनल vs इंग्लैंड- 09 (14)
-2014 T20 वर्ल्ड कप फाइनल vs श्रीलंका- 29 (26)
-2017 चैम्पियंस ट्रॉफी फाइनल vs पाकिस्तान- 0 (3)
-2021 डब्ल्यूटीसी फाइनल vs न्यूजीलैंड- 34 (68), 30 (81)