Bharat Express

IND vs AUS: भारत के लिए खतरे की घंटी है ये ‘खूंखार’ गेंदबाज, खौफ खाते हैं विपक्षी बल्लेबाज

Team India: इस फास्ट बॉलर से भारतीय बल्लेबाजों को बचकर रहना होगा.

Mitchell Starc

Mitchell Starc

IND vs AUS, WTC Final: डब्ल्यूटीसी फाइनल में ट्रॉफी पर कब्जा जमाने के इरादे से ऑस्ट्रेलिया और टीम इंडिया इस वक्त इंग्लैंड में हैं और कड़ा अभ्यास कर रही हैं. दोनों ही टीमों के धुरंधर खिलाड़ी नेट्स पर जमकर पसीना बहा रहे है. इस दौरान उनके कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जो विरोधी टीम के होश उड़ाने के लिए काफी हैं. देखा जाए तो हर मायने में टीम इंडिया का पलड़ा ऑस्ट्रेलिया से थोड़ा भारी नजर आ रहा है. लेकिन आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप में अगर कोई कंगारू खिलाड़ी भारत के लिए सबसे बड़ी खतरे की घंटी बन सकता है, तो वह है मिचेल स्टार्क.

भारत के लिए खतरे की घंटी है ये ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज

इंग्लैंड की पिच पर स्टार्क की तेज तर्रार गेंदबाजी किसी भी बल्लेबाज को परेशान करने के लिए काफी है. इतना ही नहीं इस गेंदबाज में इतनी काबिलियत है कि वो अकेले ही शुरुआत में भारतीय टीम की पारी को तहस-नहस कर दे. खासतौर पर रोहित सेना के लिए स्टार्क सबसे बड़ा सिरदर्द बन सकते है. डब्ल्यूटीसी फाइनल की तैयारियों को मजबूत करने के लिए इस गेंदबाज ने आईपीएल में हिस्सा नहीं लिया और काफी समय से डब्ल्यूटीसी और एशेज की तैयारियों में जुटे हुए हैं.

ये भी पढ़ें: IND vs AUS: IPL 2023 में शतक लगाने वाला ये खिलाड़ी बन सकता है भारत के लिए खतरा!

वह इस समय जबरदस्त लय में लग रहे हैं. आईसीसीने हाल में उनके प्रैक्टिस सेशन का एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें वो मार्नस लाबुशेन को आग उगलती गेंद से क्लीन बोल्ड करते हुए नजर आए. अगर भारत को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप जीतना है,तो उन्हें किसी भी तरह से स्टार्क का तोड़ ढूंढना होगा.

WTC फाइनल के लिए दोनों टीमों के स्क्वॉड:

IND: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज , उमेश यादव, जयदेव उनादकट.

स्टैंडबाय खिलाड़ी: यशस्वी जायसवाल, मुकेश कुमार, सूर्यकुमार यादव

ऑस्ट्रेलिया टीम: पैट कमिंस (C), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स केरी (WK), कैमरन ग्रीन, मार्कस हैरिस, ट्रैविस हेड, जोश इंगलिस (विकेटकीपर), उस्मान ख्वाजा, मारनस लाबुशेन, नाथन लियोन, टॉड मर्फी, माइकल नेसर, स्टीव स्मिथ (VC), मिशेल स्टार्क और डेविड वार्नर

स्टैंडबाय खिलाड़ी: मिच मार्श, मैथ्यू रेनशॉ

Also Read