Photo- BCCI (@BCCI)/ Twitter
IND vs AUS, WTC Final 2023: टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल के पहले दिन काफी मुश्किलों का सामना किया. ऑस्ट्रेलिया ने पहले दिन स्टंप्स पर 327-3 का मजबूत स्कोर बनाया, जिसमें ट्रैविस हैड ने शानदार शतक जमाया. हैड दिन के अंत में सिर्फ 156 गेंदों पर 146 रन बनाकर नाबाद रहे, वहीं स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने दूसरे छोर से भारतीय गेंदबाजों को निराश करना जारी रखा और अपने शतक से केवल पांच रन दूर हैं. दिन का खेल खत्म होने तक दोनों बल्लेबाजों के बीच चौथे विकेट के लिए 251 रनों की साझेदारी हुई. एक समय था जब ऑस्ट्रेलिया ने 80 रन से भी कम के स्कोर पर अपने तीन विकेट गंवा दिए लेकिन इसके बात टीम इंडिया की लापरवाही ने खुद के लिए बड़ी चुनौती खड़ी कर दी. ये नजारा देखकर सौरव गांगुली ने कप्तान रोहित शर्मा की कप्तानी पर सवाल खड़े किए.
सौरव गांगुली ने ये क्या कह दिया ?
इस मुकाबले के शुरुआती सत्र में ऐसा लग रहा था कि भारत का पलड़ा भारी है. मगर इसके बाद हैड-स्मिथ ने भारत को बैकफुट पर धकेल दिया. यह जोड़ी पूरे दिन नाबाद रही और भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली रोहित से खफा दिखे. उन्होंने कहा कि कप्तान ने “आसान रनों” के साथ ऑस्ट्रेलिया को खेल में वापस आने दिया.
ये भी पढ़ें: WTC Final: ‘द ओवल’ में सिराज की आग उगलती गेंद ने उड़ाया गर्दा, दर्द से कराहने लगे मार्नस लाबुशेन, देखें Video
It wasn’t all easy for Travis Head on his way to the first-ever World Test Championship Final century 😬
📹 Watch highlights: https://t.co/veWz53mt3R#WTC23 | #AUSvIND pic.twitter.com/gSziP9jUmZ
— ICC (@ICC) June 8, 2023
पूर्व कप्तान ने आगे कहा, ” ऐसा लग रहा था कि ट्रैविस हैड बड़ी आसानी से गेंदबाजों को खेल रहे हैं. मुझे पता है कि वह अच्छी फॉर्म में है, उसने बहुत रन बनाए हैं, लेकिन फिर भी वे 76/3 थे. मुझे लगता है कि रोहित शर्मा उस समय अपने फील्ड प्लेसमेंट के साथ शायद कुछ आसान रन बनने दिए और अब ऑस्ट्रेलिया अच्छी स्थिति में है.
सौरव गांगुली ने स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत में कहा कि रोहित शर्मा की फील्ड प्लेसमेंट की वजह से ऑस्ट्रेलिया को आसान रन मिले. गागुंली ने कहा शुरुआती झटके देने के बाद रोहित शर्मा ने इस तरह की फील्डिंग सजाई कि ऑस्ट्रेलिया को आसानी से रन मिले. बल्लेबाजों ने आसानी से स्ट्राइक रोटेट की और नतीजा ये रहा कि ऑस्ट्रेलिया अब इस मुकाबले में ड्राइविंग सीट पर पहुंच चुका है. यहां से टीम इंडिया को काफी मशक्कत करनी पड़ेगी.
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.