इजरायल के राष्ट्रपति इसहाक हर्ज़ोग
Israel Gaza War 2023: पश्चिमी एशिया में इजरायल फिलिस्तीनी इस्लामिक संगठन हमास के साथ जंग लड़ रहा है. यह जंग 7 अक्टूबर को हमास द्वारा किए गए वीभत्स आतंकी हमले के बाद शुरू हुई थी, जिसमें 1 हजार से ज्यादा इजरायली नागरिक मारे गए थे और सैकड़ों लोगों को हमास ने बंधक भी बना लिया था. उस घटना के बाद इजरायली डिफेंस फोर्सेस ने गाजा को चारों ओर से घेर लिया और हमास के सैकड़ों ठिकानों को ध्वस्त कर डाला. इजरायल पर हुए आतंकी हमले की भारत ने निंदा की थी.
अब इजरायल के राष्ट्रपति इसहाक हर्ज़ोग ने भारत सरकार को धन्यवाद दिया है. इज़रायल के राष्ट्रपति इसहाक हर्ज़ोग ने अभी कहा, “…मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारत के राष्ट्रपति और भारत सरकार को बर्बरता के खिलाफ इस लड़ाई में इज़राइल के लिए इतना अविश्वसनीय समर्थन व्यक्त करने और हमारे बचाव के अधिकार के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं.”
#WATCH इज़राइल के राष्ट्रपति इसहाक हर्ज़ोग ने कहा, "…मैं प्रधानमंत्री मोदी और भारत के राष्ट्रपति और भारत सरकार को बर्बरता के खिलाफ इस लड़ाई में इज़राइल के लिए इतना अविश्वसनीय समर्थन व्यक्त करने और हमारे बचाव के अधिकार के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं…" pic.twitter.com/NS4AGj8Tft
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 16, 2023
इजरायली राष्ट्रपति ने कहा— “भारत शांति का समर्थक है, बहुत प्रभावशाली देश है और इसके पास देने के लिए बहुत कुछ है.”
यह भी पढ़िए: Israel Gaza War: गाजा के सबसे बड़े अल शिफा हॉस्पिटल में मिला Hamas का ऑपरेशन कमांड सेंटर और हथियार, सामने आए PHOTOS