Bharat Express

Israel Gaza War : इजरायली सेना के लिए गाजा में अब सिरदर्द बनी सुरंगें, जल-थल और आसमान से घेराबंदी के बावजूद हमले करता रहेगा हमास!

Gaza Terror Tunnels: हमास के आतंकियों को मिटाने के​ लिए इजरायली सेना अब गाजा में जमीनी अभियान चलाने की तैयारी में है. हालांकि इजराइल के लिए जमीनी हमला आसान नहीं है. इसकी बड़ी वजह हैं गाजा में हमास की खुफिया सुरंगें, जिन्हें ‘मौत का कुआं’ बताया जा रहा है.

Gaza strip tunnels

गाजा में सुरंगें खोदने का सिलसिला 1980 में शुरू हुआ था.

Hamas’s Tunnels in Gaza: पश्चिमी एशिया में इजरायल और फिलिस्तीनी आतंकी संगठन ‘हमास’ के बीच जंग निर्णायक मोड़ पर पहुंच गई है. इजरायल (Israel) ने गाजा पट्टी (Gaza Strip) को चारों ओर से घेरकर चेतावनी दी थी कि लोग उसे छोड़कर निकल जाएं ताकि इजरायली डिफेंस फोर्सेस (IDF) ‘हमास’ को नेस्तानबूद कर सकें. इसके लिए फिलिस्तीनियों को पहले 48 घंटे, फिर 24 घंटे और फिर 3 घंटे का समय दिया गया. यूएन की रिपोर्ट में सामने आया कि इजरायली हमलों और चेतावनी के कारण गाजा की आधी से ज्यादा आबादी पलायन कर चुकी है.

अब इजरायली सेना गाजा में ग्राउंड अटैक की तैयारी में है. इजरायली सेना के आलाधिकारियों का कहना है कि वे सरकार से अनुमति मिलने का इंतजार कर रहे हैं, अनुमति मिलते ही टैंकों और मिसाइलों से हमला किया जाएगा. सैकड़ों टैंक इजरायल-गाजा बॉर्डर पर पहुंच चुके हैं..हालांकि अभी पीएम बेंजामिन नेतन्याहू से उन्हें हरी झंडी नहीं मिली है. अमेरिकी एक्सपर्ट्स की मानें तो इजरायल के लिए जमीनी युद्ध अभियान चलाना काफी मुश्किल है…और इसकी वजह है गाजा में सुरंगों का जाल बिछा होना. हमास के लड़ाके हमला करने के बाद रहस्यमयी सुरंगों में छिप जाते हैं.

हमलों से बचने और रहने के लिए सुंरगों का इस्तेमाल

मीडिया रिपोर्ट्स में यह सामने आया है कि इजरायली वायुसेना के डर से हमास के लड़ाके सुरंगों में छिप गए हैं..उन्होंने बंधक बनाए गए नागरिकों को भी सुरंगों में छिपा लिया है..कुछ सुरंगों को बीते सालों में इजरायली सेना ने नष्ट भी कर दिया था. मगर, हमास के हमलावरों का कहना है​ कि गाजा में इतनी सुरंगें हैं..जिन्हें नष्ट करना इजरायल के लिए नामुमकिन है. हमास के नेतृत्व के हवाले से एक रिपोर्ट में यह दावा किया गया है कि इजरायल हमास की केवल 5 सुरंगों को ही नष्ट कर सका है. यदि वाकई ऐसा है, तो अब इजरायल का गाजा पट्टी पर कब्जा उसकी मुश्किलें ही बढ़ाएगा.

जब तक सुरंगों का जाल बिछा है, हमास खत्म नहीं होगा!

इजरायली डिफेंस एक्सपर्ट कह रहे हैं कि हमास को नष्ट तभी किया जा सकता है, जब गाजा में घुसकर पूरी ताकत से जमीनी अभियान चलाया जाए. क्योंकि, गाजा पट्टी में जो सुरंगों का जाल बिछा है, उसकी आड़ में गाजा से इजरायल पर हमेशा हमले होते रहेंगे. बताया जाता है कि गाजा में सुरंगें खोदने का सिलसिला 1980 के दशक से है. और, इसकी वजह ये थी कि इजरायल ने जल, थल और आकाश तीनों ओर से गाजा पट्टी पर सख्त पहरा लगा दिया. उन्होंने सभी मार्गों को निगरानी में लिया.

यह भी पढ़िए: अकेला Israel कैसे है अरबों देशों पर भारी? इन 5 वजहों से बना सुपरपावर

बाइडेन नहीं चाहते कि गाजा पर हो कब्जा

इस बीच अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने भी इजरायल को चेताया है. बाइडेन का कहना है कि गाजा को कब्जाने इजरायल के लिए बड़ी गलती साबित हो सकती है, हालांकि बाइडेन ने यह भी कहा है कि हमास को नष्ट करना जरूरी है.

— भारत एक्सप्रेस

Also Read