Bharat Express

हमास के हमले के बाद इजरायल का जोरदार अटैक, गाजा पट्टी पर रॉकेट्स की बौछार, कम से कम 198 लोगों की मौत

Israel Attack: फलस्तीन के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि हमास के व्यापक हमलों के बाद गाजा में इजराइल के जवाबी हमले में कम से कम 198 लोगों की मौत हो गई और 1,610 लोग घायल हो गए.

इजरायल ने गाजा में किया जोरदार अटैक (फोटो सोशल मीडिया)

Israel Palestine Conflict: इजरायल में अलगाववादी गुट हमास द्वारा किए गए हमले के बाद अब मध्य एशिया में तनाव बढ़ा गया है. इजरायल ने अब हमास के आंतकवादियों के खिलाफ अब मोर्चा खोल दिया है. हमास के हमले के बाद इजरायल ने ‘युद्ध’ की घोषणा कर दी है. इजरायल डिफेंस फोर्स ने कहा कि हमने हमास के हमले के जवाब में ऑपरेशन ‘आयरन स्वॉर्ड्स’ शुरू किया है. इसके जरिए हवा, जमीन और समुद्र से गाजा पट्टी में रॉकेटों की बौछार कर रहे हैं. इजराइल के जवाब हमले में गाजा में करीब 198 लोगों की मौत हो चुकी है. इस बात की जानकारी फलस्तीन के स्वास्थ्य मंत्रालय ने दी है.

फलस्तीन के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि हमास के व्यापक हमलों के बाद गाजा में इजराइल के जवाबी हमले में कम से कम 198 लोगों की मौत हो गई और 1,610 लोग घायल हो गए. गाजा पट्टी पर शासित चरमपंथी समूह हमास ने शनिवार को इजराइल पर अभूतपूर्व हमला करते हुए हजारों रॉकेट दागे जबकि दर्जनों लड़ाके अति सुरक्षित सीमा को भेदकर इजराइल में घुस गए. इसके बाद इजराइल ने जवाबी कार्रवाई की जिसके तहत गाजा में हवाई हमले किए गए. इसके बाद वहां मृतकों और घायलों का यह आंकड़ा सामने आया है.

यह भी पढ़ें- Chhattisgarh Elections: CGPSC घोटले पर सियासत तेज, बीजेपी ने पत्र लिख की CBI जांच की मांग, जानें क्या है पूरा मामला

इजराइल में अभी भी हमले कर रहे  हमास के चरमपंथी

हमास के चरमपंथी अब भी इजराइल में हमले कर रहे हैं. इजरायल की राष्ट्रीय बचाव सेवा ने कहा कि कम से कम 70 लोग मारे गए हैं और सैकड़ों घायल हुए हैं. ‘एसोसिएटेड प्रेस’ की गणना के अनुसार, इजराइली अस्पतालों में कम से कम 561 घायल लोगों का इलाज किया जा रहा है, जिनमें कम से कम 77 की हालत गंभीर है. गाजा में हताहतों की संख्या के बारे में आधिकारिक तौर पर कोई जानकारी नहीं दी गई है. हमास द्वारा जारी किए गए वीडियो में कम से कम तीन इजराइलियों को जिंदा पकड़ा हुए देखा जा सकता है.

– भारत एक्सप्रेस

Bharat Express Live

Also Read

Latest