Bharat Express

खालिस्तानियों ने फिर किया दुस्साहस, लंदन में भारतीय उच्चायोग के सामने हुए इकट्ठे, प्रदर्शन के बीच ब्रिटिश जवान तैनात

khalistan supporter: लंदर में अभी हाल ही में कई बार खालिस्तानी समर्थक भारतीय उच्चायोग के बाहर प्रदर्शन कर चुके हैं. जुलाई के महीने में 30 से 40 खालिस्तानी समर्थकों ने भारतीय उच्चायोग के बाहर प्रदर्शन किया था.

लंदन में भारतीय उच्चायोग के बाहर इकट्ठा हुए खालिस्तानी

Britain: दुनियाभर में खालिस्तानी भारत के खिलाफ अपनी हरकतें करने से बाज नहीं आ रहे हैं. एक बार फिर खालिस्तानियों ने ऐसा दुस्साहस कि जिससे देश के हर नागरिक को काफी गुस्सा आएगा. दरअसल एक बार फिर ब्रिटेन में खालिस्तानियों समर्थकों ने भारतीय उच्चायोग के सामने प्रदर्शन किया. इसका वीडियो भी सामने आया है, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि खालिस्तानी समर्थक अपना झंडा लेकर बड़ी संख्या में खड़े हुए हैं. वहीं दूसरी तरफ उच्चायोग में ब्रिटिश सुरक्षा बलों की भारी मौजूदगी है और वे प्रदर्शनकारियों को उच्चायोग के विपरीत दिशा में सीमित करने की कोशिश कर रहे हैं.

लंदर में अभी हाल ही में कई बार खालिस्तानी समर्थक भारतीय उच्चायोग के बाहर प्रदर्शन कर चुके हैं. जुलाई के महीने में 30 से 40 खालिस्तानी समर्थकों ने भारतीय उच्चायोग के बाहर प्रदर्शन किया था. इसके अलावा भी खालिस्तानियों ने कई देशों में भारतीय उच्चायोग के सामने प्रदर्शन किया है.

हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के बाद बढ़ा विवाद

कनाडा में खालिस्तान टाइगर फोर्स के अध्यक्ष हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के बाद से विवाद लगातार बढ़ता जा रहा है. खासतौर पर विदेशों से अक्सर ऐसी घटनाएं सामने आती हैं. इसको लेकर भारत और कनाडा भी आमने-सामने आ चुके हैं. दोनों देशों ने एक दूसरे के राजदूतों को हटा दिया है. हरदीप सिंह निज्जर भारत में वांछित था और एनआईए ने उसकी गिरफ्तारी के लिए इनाम की घोषणा की थी. खालिस्तानी समर्थक निज्जर की हत्या के बाद से कनाडा, अमेरिका, ब्रिटेन और ऑस्ट्रेलिया में भारतीय राजनयिकों को निशाना बना रहे हैं.

यह भी पढ़ें- VIDEO: PM मोदी की ग्वालियर रैली में उमड़ा जनसैलाब, तख्तियों के साथ लोगों ने दिया धन्यवाद

विदेश मंत्री लगा चुके हैं लताड़

जयशंकर ने कहा कि सच्चाई तो यह है कि पिछले कुछ सालों में कनाडा और वहां की सरकार और भारत के बीच में दिक्कतें चल रही हैं और ये आतंकवाद और उग्रवाद से संबंधित हैं. जयशंकर का मतलब इस बात से था कि कनाडा ऐसा देश बन गया है, जहां भारत के खिलाफ अपराध में शामिल लोग पनाह ले रहे हैं. इन लोगों को कनाडा में पूरा स्पेस मिल रहा है. ये लोग भारत में हिंसा और अवैध गतिविधियों में शामिल हैं. वह कनाडा में भी अपनी गतिविधियों को जारी रखे हुए हैं और यह बात किसी से भी छिपी नहीं है.

– भारत एक्सप्रेस

 

Bharat Express Live

Also Read