Bharat Express

Earthquake Today: भूकंप से थर्राया ये एशियाई देश, द्वीपों पर 7.6 तीव्रता के झटके, सुनामी की चेतावनी जारी

Earthquake in philippines today update: हजारों टापुओं पर बसे फिलिपींस में आज शाम बड़ा तीव्र भूकंप आया. भूकंप के कारण लोगों में कोहराम मच गया. भूकंप का केंद्र मिन्दानो इलाका था.

earthquake in philippines

फिलिपींस में 7.5 तीव्रता का भूकंप आया. जिससे कई इलाकों में घर-मकान नष्ट हो गए.

Earthquake in Philippines Today: प्रशांत महासागर में स्थित एक देश आज 7.5 तीव्रता के भूकंप से थर्रा उठा. फिलिपींस में शनिवार की शाम भूकंप के तेज झटके लगे. जिससे कई द्वीपों पर कोहराम मच गया. यूरोपीय-मेडिटेरियन सेस्मेलॉजिकल सेंटर के मुताबिक, भूकंप की गहराई जमीन से 63 किलोमीटर नीचे थी. हालांकि, अभी इससे हुए नुकसान के बारे में सूचना नहीं मिल पाई है.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, भूकंप के तेज झटके लगने के बाद फिलिपींस में सुनामी आने की चेतावनी जारी कर दी गई है. भूविशेषज्ञों का कहना है कि फिलीपींस के समुद्री इलाकों में जबरदस्त हलचल देखी गई है और इसका असर जापान तक हो सकता है. शनिवार को आए इस भूकंप का केंद्र मिन्दानो इलाका है. यहां इससे पहले पिछले महीने भी 6.7 तीव्रता का भूकंप आया था, तब 8 लोगों की मौत हुई थी.

यह भी पढ़िए: दिल्ली-एनसीआर में लगे भूकंप के झटके, काफी देर तक थर्राईं फ़रीदाबाद की इमारतें, लोग सिहर गए

न्यूज एजेंसी रॉयटर्स ने बताया कि फिलीपींस में 7.6 तीव्रता का भूकंप आने पर जापान ने भी रेस्क्यू टीम से तैयार रहने को कहा है. जापान सरकार ने भी सुनामी वॉर्निंग जारी की है. जापान के पश्चिमी किनारों पर सटीक नजर रखी जा रही है. जापान की मेट्रोलॉजिकल एजेंसी की ओर से कहा गया कि वे समुद्र में उठती लहरों पर नजर बनाए हुए हैं.

earthquake philippines

 

 

रॉयटर्स के मुताबिक- फिलीपींस के समुद्री इलाकों में जबरदस्त हलचल देखी गई है और इसका असर जापान तक हो सकता है. HKO Earthquake M5.0+ ने ट्विटर पर बताया कि भूकंप का केंद्र मिन्दानो इलाका है.

— भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read