Bharat Express

एडल्ट वेबसाइट के लिए काम करती है मां, स्कूल ने बेटे को किया बाहर, मॉडल का दावा- बच्चे को झेलनी पड़ी प्रताड़ना

Sara Blake Cheek: सारा ने इस मामले में विक्टोरिया का समर्थन किया है. सारा ने डेली स्टार को बताया कि जब विक्टोरिया की कहानी सामने आई तो उन्होंने उसे मैसेज किया और फिर उन्होंने एक वकील को हायर करने का फैसला किया जो उनका केस लड़ेगा.

AMERICA

सारा ब्लेक चीक

America: अमेरिका अपने आपको कितना भी प्रगतिशील देश समझता हो लेकिन कई मौके पर उसकी दकियानूसी सोच सामने आ ही जाती है. यहां एक ऐसा वाकया सामने है जिसे सुनकर आप भी हैरान हो जाओगे कि अमेरिका जैसे खुली सोच वाले देश में ऐसा होता है. दरअसल अमेरिका के एक स्कूल में एक बच्चे को केवल इस बात पर बाहर निकाल दिया गया क्योंकि उसकी मां एडल्ट वेबसाइट ‘ओनली फैंस’ के लिए मॉडलिंग करती है.

जिसके बाद एडल्ट मॉडल सारा ब्लेक चीक ने दावा किया है कि उनके प्रोफेशन की वजह से स्कूल में बच्चे को नीचा दिखाया गया है. महिला के प्राइवेट लाइफ की वजह से उसके बच्चे को प्रताड़ना झेलनी पड़ी है.

स्कूल के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा

पूरा मामला अमेरिका में फ्लोरिडा के ऑरेंज काउंटी पब्लिक स्कूल का है यहां एक बच्चा स्कूल में पढ़ाई के लिए गया था लेकिन वहां पहुंचने पर उसको स्कूल से बाहर निकाल दिया गया. विक्टोरिया ट्राइस नाम की महिला ने ऑरेंज काउंटी पब्लिक स्कूल के खिलाफ मामला दर्ज कराया था.

सारा नाम की महिला ने किया समर्थन

अब सारा ने इस मामले में विक्टोरिया का समर्थन किया है. सारा ने डेली स्टार को बताया कि जब विक्टोरिया की कहानी सामने आई तो उन्होंने उसे मैसेज किया और फिर उन्होंने एक वकील को हायर करने का फैसला किया जो उनका केस लड़ेगा. सारा ब्लेक ने दावा किया है कि ऐसा उनके काम की वजह से ही हुआ है. उनके बेटे को स्कूल से निकाला गया है. स्कूल के इस फैसले पर उन्हें गुस्सा आ रहा है.

यह भी पढ़ें-   एक सज्जन को अमेठी ने ‘मैजिक’ दिखाया, उन्होंने प्रधानमंत्री पर कटाक्ष किया- राहुल गांधी पर जमकर बरसीं स्मृति ईरानी

सारा और विक्टोरिया एक ही वेबसाइट, ‘ओनली फैंस’ के लिए काम करती हैं. सारा ने कहा कि उनके बच्चे के स्कूल के फुटबॉल संगठन ने उन पर प्रतिबंध लगा दिया था. स्कूल उन्हें इजाजत नहीं दे रहा था कि वह अपने बच्चे को लेकर प्रैक्टिस सेशन के लिए जा सकें. लोगों ने उनका खुलेआम अपमान किया और प्रिंसिपल ने इस बारे में उनसे बात तक नहीं की.

– भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read