Bharat Express

‘Pakistan परमाणु परीक्षण न करे, इसलिए 5 अरब डॉलर दे रहा था America’, नवाज शरीफ बोले- मैंने पैसे न लेकर India..

Nawaz Sharif On India US & Nuclear Test: पूर्व पीएम नवाज शरीफ ने पाकिस्तान में अपनी घर वापसी के बाद पीएमएल-एन के नेताओं औरकार्यकर्ताओं को संबोधित किया. लाहौर में उन्होंने अपने कार्यकाल में की गई बड़ी उपलब्धियों का बखान किया.

nawaz sharif pakistan

पाकिस्तान के पूर्व पीएम ने कहा कि हमने परमाणु परीक्षण करके भारत को परमाणु परीक्षण का करारा जवाब दिया.

Nawaz Sharif On Pakistan Nuclear Test : कई सालों बाद पाकिस्तान लौटे पूर्व पीएम नवाज शरीफ ने लाहौर में भारत विरोधी बयान दिया. नवाज शरीफ ने अपनी सरकार के कार्यकाल में हुए पाकिस्‍तानी परमाणु परीक्षण की अहमियत बताते हुए कहा कि हमें रोकने की बहुत कोशिशें की गई थीं. पाकिस्‍तान न्यूक्लियर टेस्ट (परमाणु परीक्षण) न करे, इसके लिए अमेरिकी राष्‍ट्रपति बिल क्लिंटन उस जमाने में हमें 5 बिलियन डॉलर देने को तैयार थे. मगर, मैं पाकिस्तान की धरती पर पैदा हुआ सच्चा पाकिस्तानी हूं, मैंने वो रकम नहीं ली और भारत को “मुंहतोड़ जवाब” दिया.

बता दें कि नवाज शरीफ ने ये भाषण अपने कार्यकाल में की गई विशेष उपलब्धियों का बखान करते हुए दिया. नवाज ने लाहौर में हजारों मुसलमानों को संबोधित करते हुए कहा, ‘ये 1999 की बात है. हमारे विदेश कार्यालय में ये रिकॉर्ड मौजूद होगा कि अमेरिका के प्रेसिडेंट बिल क्लिंटन ने मुझे 5 बिलियन यूएस डॉलर देने का ऑफर दिया था, लेकिन मैं पाकिस्तान की धरती पर पैदा हुआ सच्चा पाकिस्तानी हूं, मुझे पाकिस्तान के खिलाफ कोई बात स्वीकार करने की इजाजत नहीं. मैंने न्यूक्लियर टेस्ट को तरजीह दी और पाकिस्तान को न्यूक्लियर पॉवर बनाया.”

‘मेरी जगह कोई और होता तो ऐसा ही करता क्‍या’

भाषण में नवाज शरीफ ने अपने विरोधी इमरान खान का नाम लिए बिना लोगों से पूछा कि आप लोग बताओ कि अगर मेरी जगह कोई और होता तो क्या वो ये बात अमेरिकी राष्ट्रपति के सामने कह सकता था. अमेरिका का प्रेसिडेंट हमें न्यूक्लियर टेस्ट नहीं करने के लिए हजारों-करोड़ों रुपये का ऑफर दे रहा था, लेकिन हम न्यूक्लियर टेस्ट से पीछे नहीं हटे, और वो टेस्‍ट करके भारत को मुंहतोड़ जवाब दिया.’

यह भी पढ़िए: नवाज शरीफ ने लाहौर में दिया भाषण, बेटी मरियम अवाम से बोली- आपका रिश्ता खून के रिश्ते से भी ज्यादा मजबूत, इंशाअल्लाह ये नहीं टूटेगा

‘हम वो लोग हैं जिन्होंने पाकिस्तान बनाया’

नवाज शरीफ ने अपने विरोधियों पर गरजते हुए पाकिस्‍तानियों से पूछा- “बताओ, वो कौन हैं जिन्होंने नवाज शरीफ को अपने ही देश से अलग कर दिया? अरे…हम वो लोग हैं जिन्होंने पाकिस्तान बनाया. हमने पाकिस्तान को एटॉमिक पावर. हमने लोड-शेडिंग को ख़त्म कर दिया. भारत को मुंहतोड़ जवाब दिया.”

— भारत एक्सप्रेस

Bharat Express Live

Also Read