पाकिस्तान के पूर्व पीएम ने कहा कि हमने परमाणु परीक्षण करके भारत को परमाणु परीक्षण का करारा जवाब दिया.
Nawaz Sharif On Pakistan Nuclear Test : कई सालों बाद पाकिस्तान लौटे पूर्व पीएम नवाज शरीफ ने लाहौर में भारत विरोधी बयान दिया. नवाज शरीफ ने अपनी सरकार के कार्यकाल में हुए पाकिस्तानी परमाणु परीक्षण की अहमियत बताते हुए कहा कि हमें रोकने की बहुत कोशिशें की गई थीं. पाकिस्तान न्यूक्लियर टेस्ट (परमाणु परीक्षण) न करे, इसके लिए अमेरिकी राष्ट्रपति बिल क्लिंटन उस जमाने में हमें 5 बिलियन डॉलर देने को तैयार थे. मगर, मैं पाकिस्तान की धरती पर पैदा हुआ सच्चा पाकिस्तानी हूं, मैंने वो रकम नहीं ली और भारत को “मुंहतोड़ जवाब” दिया.
बता दें कि नवाज शरीफ ने ये भाषण अपने कार्यकाल में की गई विशेष उपलब्धियों का बखान करते हुए दिया. नवाज ने लाहौर में हजारों मुसलमानों को संबोधित करते हुए कहा, ‘ये 1999 की बात है. हमारे विदेश कार्यालय में ये रिकॉर्ड मौजूद होगा कि अमेरिका के प्रेसिडेंट बिल क्लिंटन ने मुझे 5 बिलियन यूएस डॉलर देने का ऑफर दिया था, लेकिन मैं पाकिस्तान की धरती पर पैदा हुआ सच्चा पाकिस्तानी हूं, मुझे पाकिस्तान के खिलाफ कोई बात स्वीकार करने की इजाजत नहीं. मैंने न्यूक्लियर टेस्ट को तरजीह दी और पाकिस्तान को न्यूक्लियर पॉवर बनाया.”
Historic in every sense of the word Masha’Allah 🐅🇵🇰 pic.twitter.com/PVLwSkDP55
— Maryam Nawaz Sharif (@MaryamNSharif) October 22, 2023
‘मेरी जगह कोई और होता तो ऐसा ही करता क्या’
भाषण में नवाज शरीफ ने अपने विरोधी इमरान खान का नाम लिए बिना लोगों से पूछा कि आप लोग बताओ कि अगर मेरी जगह कोई और होता तो क्या वो ये बात अमेरिकी राष्ट्रपति के सामने कह सकता था. अमेरिका का प्रेसिडेंट हमें न्यूक्लियर टेस्ट नहीं करने के लिए हजारों-करोड़ों रुपये का ऑफर दे रहा था, लेकिन हम न्यूक्लियर टेस्ट से पीछे नहीं हटे, और वो टेस्ट करके भारत को मुंहतोड़ जवाब दिया.’
Nawaz Sharif weaving his magic ✨#خوش_آمدید_نوازشریف pic.twitter.com/0AtjMraP9i
— PMLN (@pmln_org) October 21, 2023
‘हम वो लोग हैं जिन्होंने पाकिस्तान बनाया’
नवाज शरीफ ने अपने विरोधियों पर गरजते हुए पाकिस्तानियों से पूछा- “बताओ, वो कौन हैं जिन्होंने नवाज शरीफ को अपने ही देश से अलग कर दिया? अरे…हम वो लोग हैं जिन्होंने पाकिस्तान बनाया. हमने पाकिस्तान को एटॉमिक पावर. हमने लोड-शेडिंग को ख़त्म कर दिया. भारत को मुंहतोड़ जवाब दिया.”
— भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.