Bharat Express

Nawaz Sharif Returns: 4 साल बाद आज Pakistan लौटे पूर्व PM नवाज शरीफ, एयरपोर्ट पर जबरदस्त स्वागत, विमान से बरसाएंगे गुलाब

Nawaz Sharif News: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ 4 साल बाद पाकिस्तान लौट आए हैं. वह 73 साल के हो चुके हैं, 2018 में उन्‍हें सत्‍ता से बाहर कर दिया गया था और उनके उूपर कई तरह के केस कर दिए गए थे. इसलिए वह ब्रिटेन चले गए थे.

nawaz sharif in pakistan

पाकिस्तान पहुंचे नवाज शरीफ

Nawaz Sharif Return to Pakistan : पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ 4 साल बाद आज विदेश से वापस पाकिस्‍तान लौटे. वह पिछले 4 साल से ब्रिटेन में रह रहे थे और वहीं से एक-दो बार दुबई गए थे, लेकिन उस बीच भी अपने वतन नहीं आए. अब वह लंबे अंतराल के बाद पाकिस्‍तान पहुंचे तो वहां एयरपोर्ट पर उनके स्‍वागत में उनके करीबी नेता और उनकी पार्टी के कार्यकर्ताओं का हुजूम उमड़ पड़ा. लाहौर में उनके स्‍वागत की जबरदस्त तैयारियां की गई हैं.

पाकिस्‍तानी न्‍यूज पोर्टल ‘डॉन’ की रिपोर्ट के मुताबिक, शनिवार दोपहर करीब 2:05 बजे नवाज शरीफ का विमान उम्मीद-ए-पाकिस्तान इस्लामाबाद इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरा. यहां नवाज ने पहले इमिग्रेशन प्रोसेस पूरा किया. उसके बाद पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (PML-N) के नेताओं से मिले. इस दौरान नवाज शरीफ के साथ पाकिस्‍तान के पूर्व वित्त मंत्री इशाक डार और उनकी लीगल टीम मौजूद रही.

ब्रिटेन से दुबई, फिर पहुंचे इस्लामाबाद

वतन वापसी में नवाज शरीफ हल्के नीले रंग का कुर्ता-पायजामा, मैरून मफलर और काला कोट पहने नजर आए. बताया जा रहा है कि 73 साल के नवाज शरीफ ने ‘उम्मीद-ए-पाकिस्तान’ चार्टर्ड विमान से दुबई से इस्लामाबाद के लिए दोपहर डेढ़ बजे उड़ान भरी थी. पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (PML-N) सुप्रीमो नवाज शरीफ के वापस लौटने पर उनके भाई शहबाज शरीफ, जो इमरान के बाद पाकिस्‍तान के पीएम बने थे, वो भी उनके स्‍वागत के लिए तैयार रहेंगे.

 

यह भी पढ़िए: “मुस्लिम देशों की यात्रा करने से बचें”, इजरायल ने नागरिकों के लिए जारी की ट्रैवल एडवाइजरी

अब लाहौर में रैली को करेंगे संबोधित

नवाज शरीफ पाकिस्‍तान लौटने पर अब अपने गृहनगर लाहौर के लिए निकल रहे हैं. PML-N के एक नेता ने बताया कि इस्लामाबाद में करीब एक घंटा रुकने के बाद पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज के सुप्रीमो मीनार-ए-पाकिस्तान में रैली को संबोधित करने जा रहे हैं. ‘डॉन’ की खबर के अनुसार, PML-N ने अपने नेता पर फूल बरसाने के लिए दो एयरक्राफ्ट किराए पर लिए हैं.

— भारत एक्सप्रेस

Also Read