Bharat Express

Pakistan Seema Haider: “सीमा के लिए छोड़ दी थी मैंने पहली बीवी, अभी भी करता हूं प्यार”, गुलाम हैदर ने की पाकिस्तान लौट आने की अपील

Pakistan Seema Gulam Haider Story: सचिन के प्यार में पागल ग्रेटर नोएडा पहुंची पाकिस्तानी नागरिक सीमा हैदर को उसके पूर्व पति गुलाम हैदर द्वारा वापस पाकिस्तान भेजे जाने की मांग की जा रही है. गुलाम हैदर का कहना है कि वो सीमा से प्यार करता है और उसके साथ ही जीना चाहता है.

पाकिस्तानी नागरिक गुलाम हैदर, और वहां से भागकर भारत आई सीमा.

Seema Haider Pakistan news: सचिन के प्यार में पागल ग्रेटर नोएडा पहुंची पाकिस्तानी नागरिक सीमा हैदर को उसके पति ने पाकिस्तान लौट आने की अपील की है. पाकिस्तानी यू-ट्यूबर को दिए इंटरव्यू में पाकिस्तानी पति गुलाम हैदर ने कहा कि वह अभी भी सीमा से प्यार करते हैं और उन्हें अपने बच्चों की काफी फिक्र हो रही है. गुलाम हैदर फिलहाल सऊदी अरब में हैं और उन्होंने अपने इंटरव्यू में कहा, “सीमा मैं तुमसे प्यार करता हूं और करता रहूंगा. लौट आओ.”

गौरतलब है कि सीमा के चार बच्चे हैं और उसका इश्क ग्रेटर नोएडा के सचिन के साथ हो गया. बकौल सीमा हैदर, उसकी जान-पहचान और फिर प्यार का सिलसिला पबजी गेम के जरिए हुआ. दोनों की बातचीत मेल-मुलाकात तक पहुंची और सीमा ने नेपाल आकर सचिन से मुलाकात भी की. इसके बाद दूसरे दौरे में वह अपने बच्चों के साथ नेपाल पहुंची और यहीं के रास्ते भारत में दाखिल हुई. अब सीमा पाकिस्तान नहीं जाने की अपील कर रही है और उसका कहना है कि ‘वह सचिन से शादी कर चुकी है और हिंदू धर्म अपना चुकी है. लिहाजा, उसे और उसके बच्चों को पाकिस्तान न भेजा जाए.’

पूर्व पति बोला- ‘बिना नागरिकता के बच्चों का भविष्य कैसा होगा’
वहीं, पाकिस्तान में उसके परिवार के लोग लगातार उसके आने की अपील कर रहे हैं. सऊदी में नौकरी करने वाले उसके पति गुलाम का कहना है कि सीमा को अपने नहीं तो बच्चों के बारे में सोचना चाहिए. उनकी देखभाल कैसे होगी? उनकी परवरिश कैसे होगी? बिना नागरिकता के उनके बच्चों का भविष्य कैसा होगा? गुलाम ने इल्तजा की है कि सीमा जल्‍द से जल्‍द पाकिस्‍तान लौट आए. गुलाम हैदर ने पाकिस्तानी पत्रकार मोहसीन से बातचीत में अपने जज्बात जाहिर किए.

यह भी पढ़ें: क्या सीमा हैदर का है पाकिस्तानी खुफियां एजेंसी ISI से कनेक्शन ? यूपी ATS ने ग्रेटर नोएडा से कस्टडी में लिया, उठेगा पर्दा !

‘सीमा वापस आई तो मैं उसे लेकर सऊदी चला जाऊंगा’
गुलाम ने कहा कि सीमा के लिए उसने अपनी पहली बीवी को छोड़ दिया. परिवार में ज्यादा पैसे की दरकार पड़ी तो सऊदी चला आया. सऊदी से उसने सीमा को हर महीने 40 से 50 हजार रुपये भेजे. बाद में यह रकम उसने 80 हजार रुपये तक कर दी. ताकि, बच्चों की पढ़ाई-लिखाई और परवरिश सही से हो सके. गुलाम ने कहा है कि सीमा अगर पाकिस्तान आती है, तो वह सब कुछ फिर से ठीक कर लेगा. वह सीमा और बच्चों को लेकर सऊदी चला जाएगा और वहीं सेटल हो जाएगा.

  • भारत एक्सप्रेस


इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read