Bharat Express

VOGSS: वॉइस ऑफ ग्लोबल साउथ समिट का समापन, विदेश सचिव बोले- यह PM मोदी के ‘सबका साथ, सबका विकास..’ का विस्तार

2nd Voice of Global South Summit today: आज वॉइस ऑफ ग्लोबल साउथ समिट का भारत में वर्चुअल आयोजन हुआ. इस समिट में भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शानदार भाषण दिया. उन्होंने विश्व बिरादरी के हित में कई बातें कहीं. साथ ही इजरायल-हमास जंग पर भी बयान दिया.

PM Modi Vinay Kwatra

पीएम मोदी, विदेश सचिव विनय क्वात्रा (दाएं)

Voice of Global South Summit : भारत में आज वॉइस ऑफ ग्लोबल साउथ के दूसरे समिट (VOGSS) का वर्चुअल आयोजन हुआ. इस समिट के समापन लीडर्स सेशन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विश्व बिरादरी के हित में कई बातें कहीं. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “हमें एक भविष्य की दिशा में और ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, सबका प्रयास’ की भावना के साथ काम करना चाहिए.”

प्रधानमंत्री मोदी ने समिट में कहा— “हम अपना भविष्य खुद बनाएंगे और अपनी किस्मत खुद तय करेंगे. सतत विकास के प्रति हमारी प्रतिबद्धता आज कल्याण की गारंटी है. हमें ग्लोबल साउथ में गरीबी मिटानी है और इसके साथ-साथ अपनी जमीन की भी रक्षा करनी है.”

‘सबके विश्वास के साथ सबका विकास का दृष्टिकोण’

वॉइस ऑफ ग्लोबल साउथ के दूसरे समिट (VOGSS) के उपरांत विदेश सचिव विनय क्वात्रा ने मीडिया को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा सदस्य देशों के साथ की गई चर्चा के बारे में बताया. विदेश सचिव विनय क्वात्रा ने शुक्रवार, 17 नवंबर की रात को कहा, “VOGSS के थीम के संदर्भ में- सबके विश्वास के साथ सबका विकास, जो अनिवार्य रूप से भारत के वासुदेव कुटुमकुम के दर्शन को प्रतिध्वनित करता है..यह प्रधानमंत्री मोदी के ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास’ दृष्टिकोण का विस्तार है.”

यह भी पढ़िए: VOGSS: PM मोदी ने ग्लोबल साउथ समिट में की Israel पर Hamas के आतंकी हमले की निंदा, बोले- जंग में नागरिकों की मौत से हम दुखी

‘दुनिया के नक्शे में ग्लोबल साउथ हमेशा से था’

प्रधानमंत्री मोदी ने आज ग्लोबल साउथ सेंटर ऑफ एक्सीलेंस-दक्षिण (DAKSHIN) का भी उद्घाटन किया. वहीं, वॉइस ऑफ ग्लोबल साउथ के दूसरे समिट के दौरान सदस्य देशों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा— “दुनिया के नक्शे में ग्लोबल साउथ हमेशा से था, लेकिन उसे आवाज अब मिल पाई है. ये सब साथ मिलकर काम करने से हो पा रहा है.” मोदी ने कहा— “हम भले ही 100 से ज्यादा देश हैं, लेकिन हमारी प्राथमिकताएं एक जैसी हैं. यही वो समय है जब ग्लोबल साउथ को एकजुट होने की जरूरत है. वैश्विक भलाई के लिए हमको एकजुट होना चाहिए”.

— भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read