Bharat Express

‘INDIA’ गठबंधन के लोगों ने रामचरितमानस का किया अपमान- अमित शाह का पलटवार, राम मंदिर को लेकर कांग्रेस-लालू पर किया बड़ा हमला

Amit Shah Rally in Bihar: अमित शाह ने आगे कहा कि रेलवे मंत्री रहते हुए लालू यादव ने अरबों का भ्रष्टाचार किया और नीतीश कुमार के साथ जा बैठे हैं.

AMIT SHAH

अमित शाह (फोटो ट्विटर)

Amit Shah: 2024 के चुनाव के मद्देनजर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज बिहार पहुंचे हैं. यहां उन्होंने मधुबनी जिले के झंझारपुर में एक रैली को संबोधित किया. ललित कर्पूरी स्टेडियम से अमित शाह ने बिहार सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने लालू यादव और नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि लालू एक्टिव हो गए हैं और नीतीश इंएक्टिव. इन दोनों की जोड़ी तेल पानी जैसी है. उन्होंने कहा कि अभी यहां लालू-नीतीश जी की सरकार चल रही है. हर रोज़ बिहार के अंदर गोलीबारी, लूट, अपहरण, पत्रकारों की हत्या, दलितों की हत्या के किस्से बढ़ते जा रहे हैं. ये जो स्वार्थी गठबंधन बना है, वो फिर से बिहार को जंगलराज के रास्ते पर ले जा रहा है. अब आप समझ सकते हो कि बिहार कैसा चल रहा है.

अमित शाह ने आगे कहा कि रेलवे मंत्री रहते हुए लालू यादव ने अरबों का भ्रष्टाचार किया और नीतीश कुमार के साथ जा बैठे हैं. नीतीश कुमार यूपीए (UPA) के नाम से साथ नहीं आ सकते, इसलिए इन्होंने ‘INDIA’ गठबंधन नाम रखा है. नाम कोई भी बदले यह वहीं लालू प्रसाद यादव है जिसने बिहार को सालों तक पीछे धकेलने का काम किया है.

राममंदिर को लेकर बोला हमला

अमित शाह के अलायंस पर भी निशाना साधते हुए कहा कि यहां के कुछ लोग रामचरितमानस का अपमान कर रहे हैं. जेडीयू और आरजेडी का मेल तेल और पानी जैसा है, ये कभी एक नहीं हो सकते हैं. इसके बाद केंद्रीय मंत्री ने राम मंदिर को लेकर कांग्रेस पर हमला बोला- उन्होंने कहा कि कांग्रेसियों ने, गठबंधन वालों ने इतने साल राम मंदिर नहीं बनवाया. अब जब बन रहा है तो इनके पेट में दर्द हो रहा है. 10 साल तक यूपीए सरकार में लालू यादव रहे, बिहार को सिर्फ 2 लाख करोड़ रुपये दिए. मोदी सरकार में बिहार को 9 साल में 5 लाख करोड़ रुपये दिए.

गृह मंत्री अमित शाह ने आगे कहा कि कुछ दिन पहले ये लालू-नीतीश की सरकार ने फतवा जारी किया की बिहार में रक्षाबंधन की छुट्टी नहीं होगी, जन्माष्टमी की छुट्टी नहीं होगी, लेकिन इसके बाद बिहार की जनता ने जो आक्रोश दिखाया मैं उसका सम्मान करता हूं. उन्होंने आगे कहा कि बिहार की सभी 40 लोकसभा सीटों पर एनडीए की जीत होगी.

– भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.
    Tags:

Also Read