प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (सोर्स-X)
Modi Government Schemes: दिवाली के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने अपनी सरकार की योजनाओं से जुड़ा एक वीडियो भी ट्वीट किया. प्रधानमंत्री मोदी ने अभी कहा- “मुझे बहुत संतोष है कि दीपावली के त्योहार पर जनकल्याण की हमारी योजनाओं से आज देश का हर घर रोशन है”. दिवाली खुशी का अवसर है.
प्रधानमंत्री मोदी ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना की अवधि को अगले 5 साल के लिए और बढ़ा दिया. उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, PMJAY आयुष्मान भारत योजना, UPI भुगतान-डिजिटल इंडिया, स्टार्टअप इंडिया के जिक्र वाला वीडियो भी शेयर किया. इस वीडियो में बॉलीवुड अभिनेता बोमन ईरानी (Boman Irani) मोदी सरकार की योजनाओं के बारे में बताते नजर आ रहे हैं.
वे योजनाएं, जिनसे करोड़ों लोगों को मिल रहा फायदा
अभिनेता बोमन ईरानी ने मोदी सरकार की योजनाओं का जिक्र किया. वीडियो में ईरानी कह रहे हैं, “प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, PMJAY आयुष्मान भारत योजना, UPI भुगतान-डिजिटल इंडिया, स्टार्टअप इंडिया…यही तो है दिवाली. हर दिन दिवाली मना रहा है अपना देश. पिछले कुछ वर्षों से अलग-अलग योजनाओं के तहत कोई घर, कोई मुफ्त इलाज, मुफ्त गैस तो कोई लोन का उपहार पाकर. चलो इस दिवाली ये कामना करते हैं ये खुशियां ये दिवाली यूं ही बनी रहे. हर योजना है उपहार, देश मना रहा है त्यौहार.”
Diwali is an occasion of joy.
Check out this video to see how Modi Government has brightened up lives of crores of our citizens & spread joy with its various schemes.#VocalForLocal pic.twitter.com/ILXL6WmIKr
— MyGovIndia (@mygovindia) November 10, 2023
भारत सरकार के पोर्टल MyGovIndia ने ट्वीट किया- यह वीडियो देखें कि कैसे मोदी सरकार ने अपनी विभिन्न योजनाओं से देश के करोड़ों नागरिकों के जीवन को उज्ज्वल किया है और खुशियाँ फैलाई हैं.
यह भी पढ़िए: 24 लाख दीयों की रोशनी से अयोध्या की दिवाली होगी भव्य, 51 घाटों पर सजाए गए दीये, बनेगा विश्व रिकार्ड
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना चलती रहेगी
बता दें कि एक हफ्ते पहले ही प्रधानमंत्री मोदी ने दिवाली गिफ्ट का ऐलान किया था. मोदी ने कहा था कि 80 करोड़ लोगों के लिए प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत मुफ्त राशन देना 5 साल और बढ़ा दिया गया है. उन्होंने कहा- “हमारी सरकार में गरीबी कम हुई है. 13 करोड़ लोग गरीबी रेखा से बाहर आ चुके हैं.” यह योजना उन्होंने मार्च 2020 में शुरू की थी.
— भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.