Bharat Express

Assembly Election Result 2023: लोकसभा चुनाव को लेकर CM योगी का बड़ा दावा, बोले- ‘PM मोदी के विकास मॉडल पर जनता ने मुहर लगाई, हम फिर..’

सीएम ने ये भी कहा कि, यह ऐतिहासिक जीत प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन एवं नेतृत्व, लोक-कल्याणकारी विजन एवं नीतियों और समग्र विकास के मध्य प्रदेश में भाजपा की विराट विजय है.

Yogi Adityanath

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

Assembly Election Result 2023: भाजपा तीन राज्यों में मिली जीत का जश्न मना रही है. यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस जीत का श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकास व कल्याणकारी मॉडल को दिया है. बता दें कि नवम्बर महीने में पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव हुए थे, जिनमें से चार का रिजल्ट सामने आ चुका है और तीन राज्यों (मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान) में भाजपा ने जीत हासिल की है तो वहीं तेलंगाना में कांग्रेस को जीत मिली है. तो मिजोरम में आज काउंटिंग जारी है. तो वहीं सीएम ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा है कि मध्य प्रदेश राजस्थान और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस को भाजपा से मिली करारी हार से यह दिखने लगा है कि 2024 के लोकसभा चुनाव में भी भाजपा को बड़ी जीत मिलेगी.

रविवार को एनेक्सी भवन में संवाददाताओं से बात करते हुए यूपी सीएम ने कहा कि, जनता ने एक बार फिर मोदी के नेतृत्व को स्वीकारा है. भारत को वैश्विक मंच पर स्थापित करने के लिए मोदी के प्रयास को भी जनता ने भाजपा को जीत दिलाने के जरिये स्वीकारा है. उन्होंने आगे कहा कि, “मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस को भाजपा से मिली करारी हार से यह दिखने लगा है कि 2024 के लोकसभा चुनाव में भी भाजपा को बड़ी जीत मिलेगी.” इस मौके पर मुख्यमंत्री ने मिली जीत की पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को बधाई दी.

ये भी पढ़ें- Assembly Election Result 2023: चुनाव हारकर भी मध्य प्रदेश में जीते अखिलेश! कई सीटों पर कांग्रेस को दी पटखनी, अब यूपी से दबाव बनाने की तैयारी

तो वहीं रविवार को तीन राज्यों में भाजपा की जीत मिलने के बाद ही सीएम योगी ने ट्विटर (एक्स) पर पोस्ट शेयर करते हुए कहा था, “प्रधानमंत्री के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में चार राज्यों के चुनाव परिणामों में तीन राज्यों में बीजेपी की भारी बहुमत से हैट्रिक लगना ‘मोदी की गारंटी’ पर ‘जनता के विश्वास की गारंटी’ है.” उन्होंने एक अन्य पोस्ट में कहा, “भारतीय जनता पार्टी के समर्पित कार्यकर्ताओं एवं सम्मानित मतदाताओं को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं.” राजस्थान में मिली जीत को लेकर कहा कि, “वीरभूमि राजस्थान में भारी मतों से विजय की समस्त कर्मठ कार्यकर्ताओं को हार्दिक बधाई एवं सम्मानित राजस्थान वासियों का अभिनंदन.” तो वहीं मध्य प्रदेश में मिली जीत पर बोले, “यह ऐतिहासिक जीत प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन एवं नेतृत्व, लोक-कल्याणकारी विजन एवं नीतियों और समग्र विकास के मध्य प्रदेश में भाजपा की विराट विजय प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन एवं नेतृत्व के प्रति अटूट जन-विश्वास की मुहर है.”

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read