अमित शाह अपनी दोनों पोतियों के साथ शतरंज (Chess) खेलते हुए
Amit Shah Viral Photo: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह बच्चों संग भी खूब वक्त बिताते हैं. उन्होंने हाल में अपनी पोतियों संग शतंरज खेला. उनके साथ खिंची एक तस्वीर को उन्होंने शनिवार को अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया. तस्वीर में अमित शाह सफेद कुर्ता-पायजामा पहने दिख रहे हैं और उनकी नन्हीं पोतियां भी शतरंज खेलती दिख रही हैं.
इस तस्वीर को अमित शाह ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, “एक अच्छी चाल के लिए समझौता न करें, बल्कि हमेशा बेहतर की तलाश करें.”
View this post on Instagram
ऋषिकेश के परमार्थ निकेतन आश्रम में दी आहुति
आज शाम को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह उत्तराखंड पहुंचे. वहां अमित शाह ने उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी के साथ ऋषिकेश का दौरा किया. ऋषिकेश के परमार्थ निकेतन आश्रम में उन्होंने संतों की मौजूदगी में यज्ञ में आहुति दी.
#WATCH | Uttarakhand: Union Home Minister Amit Shah & Uttarakhand CM Pushkar Singh Dhami at the Parmarth Niketan Ashram in Rishikesh. pic.twitter.com/2uFIevd4yB
— ANI (@ANI) December 9, 2023
सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (BJP) के कार्यकर्ता और समर्थक उन्हें मौजूदा समय में राजनीति का चाणक्य कहते हैं. वहीं, अमित शाह के बेटे जय शाह हैं, जो BCCI के सचिव हैं.
बता दें कि अमित शाह का पूरा नाम अमित अनिल चंद्र शाह है. वह भारतीय जनता पार्टी के पूर्व अध्यक्ष और देश के गृहमंत्री हैं. उनका जन्म 22 अक्टूबर 1964 को मुंबई के संपन्न गुजराती परिवार में हुआ था. 2019 में वह 31वें केंद्रीय गृह मंत्री बने. 2021 से भारत के पहले सहकारिता मंत्री के रूप में कार्यरत हैं.
— भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.