अखिलेश और शिवपाल यादव (फोटो फाइल)
Lok Sabha Elections 2024: आगामी लोकसभा चुनाव से पहले उत्तर प्रदेश में बीजेपी को रोकने के लिए समाजवादी पार्टी पूरे जोर-शोर से लगी हुई है. सपा ने अपनी तैयारियों के मद्देनजर अपने उम्मीदवार चुनना शुरू कर दिया है. वहीं सपा ने इंडिया गठबंधन के साथ भी चुनाव लड़ने की तैयारी की है. हालांकि सीट बंटबारे पर अभी तक कोई बात नहीं हो पा रही है. कांग्रेस और सपा के बीच अक्सर सीटों को लेकर रस्साकसी होती रहती है. गठबंधन में सपा के अलावा कांग्रेस, आरएलडी और कुछ पार्टियां होंगी, लेकिन अभी तक सीटों का फॉर्मूला तय नहीं हुआ है.
वहीं सपा ने फिलहाल गठबंधन को साइड करते हुए अपने प्रत्याशियों को चुनना शुरू कर दिया है. ऐसे में कुछ नाम सामने आए हैं. जो इन सीटों पर लोकसभा का चुनाव लड़ सकते हैं.
सपा ने लोकसभा के लिए कसी कमर
सूत्रों के मुताबिक, पूर्व मुख्यमंत्री और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव आगामी चुनाव में कन्नौज सीट से चुनाव लड़ेंगे. लेकिन हाल ही में शिवपाल यादव ने भी वहीं से चुनाव लड़ने का ऐलान किया था. ऐसे में देखने होगा यह सीट किसके पाले में जा सकती है. इसके अलावा यादव मैनपुरी मैनपुरी से ही चुनाव लड़ेंगी. वह मौजूदा समय में भी यहीं से सांसद हैं. इससे पहले मुलायम सिंह यहां से सांसद हुआ करते थे. वहीं पार्टी के दिग्गज नेता धर्मेंद्र यादव अपनी सीट बदायूं से चुनाव लड़ेंगे. इसके बाद राम गोपाल यादव के बेटे अक्षय यादव भी इस बार फिर फिरोजाबाद से चुनाव लड़ेगे.
इसके अलावा चाचा शिवपाल खुद आजमगढ़ से चुनाव लड़ेंगे. सपा के दिग्गज नेता लालजी प्रसाद वर्मा का अंबेडकर नगर से चुनाव लड़ना तय है. इसके अलावा अवधेश प्रसाद का भी फैजाबाद सीट से चुनाव लड़ना तय माना जा रहा है.
– भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.