Bharat Express

Ekta Kapoor: बेहद आलीशान है एकता कपूर का घर, सामने आईं लग्जरी हाउस की Inside Photos

Ekta Kapoor House:  महल से भी ज्यादा खूबसूरत है एकता कपूर का आशियाना, देखिए उनके लग्जरी हाउस की तस्वीरें.

Ekta Kapoor House:

एकता कपूर के लग्जरी हाउस की झलक (फोटो)

Ekta Kapoor House:  बॉलीवुड एक्टर जितेंद्र की बेटी एकता कपूर ने अपनी कड़ी मेहनत से सफलता का वो मुकाम हासिल किया है. जहां पहुंचना हर किसी के बस की बात नहीं  होती है. आज हम आपको एकता के लग्जरी हाउस की झलक दिखाते हैं.

छोटे पर्दे के लिए कई यादगार सीरियल्स बनाने वाली एकता कपूर बालाजी टेलीफिल्म्स की ज्वाइंट मैनेजिंग डायरेक्टर हैं.

ये भी पढ़ें-डेब्यू फिल्म ने बना दिया था रातोंरात स्टार, फिर भी क्यों डूब गया आमिर खान के भांजे Imran Khan का करियर?

 

बता दें कि एकता अपनी फैमिली के साथ मुंबई के पॉश इलाके के आलीशान घर में रहती हैं. जिसकी तस्वीरें वो कई बार सोशल मीडिया पर भी शेयर कर चुकी हैं.

ये भी पढ़ें-वैभव रेखी की एक्स वाइफ खूबसूरती में दीया मिर्जा को देती हैं कड़ी टक्कर, देखें सुनैना रेखी की गॉर्जियस तस्वीरें

एकता का ये आलीशान घर में पूरा व्हाइट थीम पर सजा हुआ दिखाई देगा. जो हर तरह की सुख सुविधाओं से लैस है.

ये भी पढ़ें-Bigg Boss 16: नहीं कम हो रहा साजिद का गुस्सा! शिव के साथ दोस्ती में आ गई दरार?

ये एकता के घर का लिविंग रूम है. जहां पर व्हाइट सोफे लगाए हुए हैं और इसके पीछे दीवार पर एकता की एक बड़ी सी पेंटिंग लगी हुई हैं.

बता दें कि ये लिविंग एरिया का दूसरा कोना है. जहां आपको व्हाइट सोफे के साथ कांच का डिजाइनर टेबल भी देखने को मिलेगा.

ये भी पढ़ें-Chhalakata Hamro Jawaniya: पवन सिंह के गाने पर किली पॉल ने फिर एक बार मचाया धमाका, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

दरअसल घर की एक दीवार को एकता ने फैमिली फोटोज से सजाया हुआ है. जहां आपको उनके पापा और एक्टर जितेंद्र की तस्वीर भी दिखाई देगी.

इसके साथ ही एकता के घर में आपको मारबल फ्लोरिंग और कई दीवारों पर खूबसूरत वॉलपेपर भी देखने को मिलेंगे.

ये भी पढ़ें-सिंगर मदर बनी तब भी आखिरी सांस तक आदिल से मोहब्बत करूंगी- बोलीं ड्रामा क्वीन राखी सावंत

बता दें कि एकता कपूर ने घर में अपना एक छोटा सा ऑफिस भी बनाया हुआ. जहां से वो कई बार अपनी तस्वीरें भी शेयर कर चुकी हैं.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read