Photo- IndianPremierLeague@IPL/Twitter
Ruturaj Gaikwad IPL 2023: ऋतुराज गायकवाड़ एक भारतीय क्रिकेटर हैं जो घरेलू क्रिकेट में महाराष्ट्र के लिए और आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते हैं. दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने कई बार घरेलू स्तर और आईपीएल में अपने नाम की धूम मचाई है. जुलाई 2021 में टीम इंडिया के लिए डेब्यू किया, और 2021 में आईपीएल में टॉप रन-स्कोरर थे. हालांकि इस बल्लेबाज के लिए आईपीएल का पीछला सीजन बेहद खराब रहा. लेकिन अब यह बल्लेबाज एक बार फिर अपनी पुरानी लय में लौट चुका है.
IPL 2023 की शुरुआत ऋतुराज गायकवाड़ के लिए शानदार रही. शुरुआत से ही इस युवा बल्लेबाज ने गुजरात टाइटंस के गेंदबाजों पर हमला बोला. एक तरफ चेन्नई विकेट गंवा रही थी. तो वहीं, दूसरी तरफ ऋतुराज तेजी से रन बटोर रहे थे और तूफानी बैटिंग करते हुए महज 23 गेंदों पर पहले अपना अर्धशतक पूरा किया. इसके बाद भी इस बल्लेबाज ने गुजरात के गेंदबाजों की धुनाई जारी रखी. हालांकि ऋतुराज शतक से जरूर चूक गए. उन्होंने 50 गेंदों में 92 रन की अहम पारी खेली.
ये भी पढ़ें: NMACC के उद्घाटन में मुकेश अंबानी संग पहुंचीं ईशा अंबानी, इंडो-वेस्टर्न लुक में दिखीं बेहद खूबसूरत
Ru tu the Star! 🚀⭐#GTvCSK #WhistlePodu #Yellove 🦁💛 pic.twitter.com/R3jH7bczNU
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) March 31, 2023
ऋतुराज का तूफानी शंखनाद
पिछला सीजन इस बल्लेबाज के लिए बेहद खराब रहा था. लेकिन गुजरात टाइटन्स के खिलाफ ओपनिंग मैच में ऋतुराज गायकवाड़ शुरुआत से ही अटैकिंग मोड में दिखे. उन्होंने मैदान के चारों तरफ शॉट खेले और उन्हें खेलता देख ये बात जाहिर थी की वो शानदार फॉर्म में है. हालांकि वो शतक से चूक गए.
बीते कुछ महीने ऋतुराज गायकवाड़ के लिए शानदार रहे हैं. घरेलू क्रिकेट में उनका बल्ला खूब चला है. जिसका लाभ उन्हें आईपीएल में मिल रहा है.
गुजरात के सामने 179 रन का लक्ष्य
ऋतुराज गायकवाड़ की शानदार पारी के दम पर चेन्नई ने गुजरात के सामने 179 रन का लक्ष्य रखा है. हालांकि सीएसके के अन्य बल्लेबाज गुजरात के गेंदबाजों के आगे संघर्ष करते दिखे. बेन स्टोक्स जिनसे पूरी टीम को काफी उम्मीदे थी उनका बल्ला भी खामोश रहा. वहीं जडेजा भी बल्ले से छाप नहीं छोड़ पाए. हालांकि एमएस धोनी ने छोटी पारी ही सही लेकिन अंतिम गेंदों में तेजी से रन बनाए.
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.