Bharat Express

SRH vs LSG: हैदराबाद ने बनाए 182 रन, क्लासेन अर्धशतक से चूके, 19वें ओवर में मैदान पर मचा बवाल

IPL 2023: लखनऊ सुपर जाइंट्स को जीत के लिए 183 रन का टारगेट मिला है.

SRH vs LSG

Photo- SunRisers Hyderabad (@SunRisers)/Twitter

SRH vs LSG: आईपीएल के मौजूदा सीजन का 58वां मुकाबला लखनऊ सुपर जाइंट्स (LSG) और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है. टॉस जीतकर SRH ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. टीम ने 20 ओवर में छह विकेट पर 182 रन बनाए.

अर्धशतक चूके क्लासेन, लखनऊ के सामने 183 का लक्ष्य

हेनरिक क्लासेन ने 47 रनों की पारी खेली, जबकि अब्दुल समद 37 रन पर नाबाद लौटे, वहीं ओपनर अनमोलप्रीत ने 36 रन का योगदान दिया. क्रुणाल पंड्या को दो विकेट मिले, जबकि युद्धवीर, आवेश खान, यश ठाकुर और अमित मिश्रा के हिस्से एक-एक विकेट आया.

पावरप्ले में लगे दो झटके, क्लासेन-समद ने संभाली पारी

पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद की शुरुआत अच्छी नहीं रही. टीम ने 6 ओवर में 56 रन बनाने में 2 विकेट गंवा दिए. 5वें नंबर पर आए हेनरिक क्लासेन ने एक जुझारू पारी खेली जिसमें अब्दुल समद ने उनका पूरा साथ दिया. दोनों के बीच 40 बॉल 58 रन की अर्धशतकीय साझेदारी हुई. इस साझेदारी ने टीम का स्कोर 180 के पास पहुंचाया.

19वें ओवर में मैदान पर मचा बवाल

दरअसल, हैदराबाद की पारी के 19वें ओवर की तीसरी गेंद पर SRH को नो बॉल नहीं मिली जिसकी शिकायत हैदराबाद के बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन ने मैदानी अंपायर से की लेकिन सफल नहीं रहे. इस बीच दर्शकों की तरफ से लखनऊ के डगआउट की तरफ कुछ फेंका गया जिसके विवाद बढ़ गया.

दोनों टीमों की प्लेइंग-11

SRH: एडन मार्करम (C), अनमोलप्रीत सिंह, अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, हेनरिक क्लासन, ग्लेन फिलिप्स, अब्दुल समद, टी नटराजन, मयंक मार्कंडेय, भुवनेश्वर कुमार, फजलहक फारूकी

LSG: क्रुणाल पंड्या (C), प्रेरम माकंड, मार्कस स्टोइनिस, क्विंटन डिकॉक, काइल मेयर्स, निकोलस पूरन, अमित मिश्रा, यश ठाकुर, रवि बिश्नोई, युद्धवीर सिंह, आवेश खान



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read