Bharat Express

IPL 2023: बैंगलोर पर खतरा, आरसीबी मांग रही SRH की जीत की दुआ, RCB vs GT मुकाबले में बारिश बन सकती है विलेन

IPL 2023 Playoffs Scenario: बैंगलोर को प्लेऑफ में एंट्री करने के लिए हर हाल में गुजरात पर जीत चाहिए.

Royal Challengers Bangalore

Photo- Royal Challengers Bangalore (@RCBTweets)/ Twitter

RCB vs GT: आईपीएल 2023 के आखिरी लीग स्टेज मैच में रविवार को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का सामना गुजरात टाइटंस से होगा. फाफ डु प्लेसिस की अगुआई वाली टीम को प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए हर हाल में ये मैच जीतना जरूरी है. ताकि वो मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स की जगह अंतिम प्लेऑफ बर्थ हासिल कर सकें.

MI वर्तमान में 13 मैचों में 14 अंकों के साथ छठे स्थान पर है और रविवार को दोपहर में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैदान में है. इस बीच, आरआर 14 मैचों में 14 अंकों के साथ पांचवें स्थान पर है. देखा जाए तो ये लड़ाई आरसीबी और मुंबई के बीच ज्यादा है और दोनों अपने-अपने मैच को जीतना चाहेगी. लेकिन आरसीबी फैंस के लिए एक बुरी खबर आ रही है.

ये भी पढ़ें: IPL 2023: हो जाएं तैयार, एलिमिनेटर में फिर आमने-सामने होंगे गंभीर और कोहली! जानें कैसे बनेगा ये संयोग…

बैंगलोर पर खतरा

गुजरात के खिलाफ जीत की राह देख रही आरसीबी फैं, के लिए एक बुरी खबर सामने आई है. ऐसा लग रहा है कि बारिश आरसीबी के करो या मरो के मुकाबले में खलल डाल सकती है. बेंगलुरु में पिछले दो दिनों से लगातार बारिश हो रही है. Accuweather के अनुसार, बेंगलुरु में ज्यादातर बादल छाए रहने की उम्मीद है. ये खबर लिखे जाने तक भी बारिश हो रही है. ऐसे में इस मैच में बारिश विलेन बन सकती है और अगर ऐसा हुआ तो बैंगलोर के लिए मुश्किलें बढ़ सकती है.

आरसीबी मांग रही SRH की जीत की दुआ

अगर मुंबई इंडियंस ने हैदराबाद के खिलाफ अपना आखिरी मैच जीत लिया तो ये टीम 16 अंकों के साथ प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की करने की ओर आगे बढ़ जाएगी. वहीं अगर बारिश के कारण गुजरात और आरसीबी का मैच रद्द होता है तो लीग स्टेज में आरसीबी 15 अंक के साथ अपने सफर को यहीं खत्म कर देगी. इसलिए आरसीबी फैंस ये दुआ कर रहे हैं कि मुंबई के खिलाफ हैदराबाद की जीत हो. ऐसा होने पर बिना मैच खेले भी बैंगलोर प्लेऑफ में जा सकती है. मगर मुंबई इंडियंस की इस मुकाबले में जीत होती है तो आरसीबी का खेल खत्म हो सकता है.



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read