रामलला की प्राण प्रतिष्ठा आज पूर्ण हुई
Gautam Adani Ayodhya: अयोध्या स्थित राम मंदिर में रामलला के मूर्तरूप की प्राण-प्रतिष्ठा के अवसर पर भारतीय उद्योगपति गौतम अदाणी ने देश की सॉफ्ट पॉवर और इंडोलॉजी को बढ़ावा देने के लिए एक अहम फैसला लिया. अदाणी ने बताया कि उनके समूह ने इंडोलॉजी में PhD करने के लिए 14 छात्रों को स्पॉन्सर करने का निर्णय लिया है.
अभी एक ट्वीट में गौतम अदाणी ने कहा- “भारत की संस्कृति और परंपराएं विश्व को उज्ज्वलित करने की क्षमता रखती हैं. ‘वसुधैव कुटुंबकम’ के सिद्धांत पर चलते हुए, भारतीय संस्कृति, भाषाओं, और साहित्य के अध्ययन यानी ‘इंडोलॉजी’ को बढ़ावा देना जरूरी है. इसी उद्देश्य से, अदाणी समूह ने अयोध्या राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर इंडोलॉजी में PhD करने के लिए 14 छात्रों को स्पॉन्सर करने का निर्णय लिया है. इससे भारत की सॉफ्ट पॉवर और इंडोलॉजी को वैश्विक पहचान मिलेगी.”
भारत की संस्कृति और परंपराएं विश्व को उज्ज्वलित करने की क्षमता रखती हैं। 'वसुधैव कुटुंबकम' के सिद्धांत पर चलते हुए, भारतीय संस्कृति, भाषाओं, और साहित्य के अध्ययन यानी 'इंडोलॉजी' को बढ़ावा देना जरूरी है। इसी उद्देश्य से, अदाणी समूह ने अयोध्या राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के शुभ… pic.twitter.com/2dgBXWTShk
— Gautam Adani (@gautam_adani) January 22, 2024
भारतीय संस्कृति और इसकी भाषाओं की अकादमिक खोज में निवेश करके, अदाणी देश की विरासत से जुड़ी उस व्यापक समझ की कल्पना कर रहे हैं, जो भारत के वैश्विक प्रभाव और सॉफ्ट पावर में योगदान देती है. यह प्रायोजन न केवल ‘वसुधैव कुटुंबकम’ के लोकाचार के अनुरूप है, बल्कि दुनिया भर में सांस्कृतिक जागरूकता और प्रशंसा को बढ़ावा देने की दिशा में एक सराहनीय कदम के रूप में भी कार्य करता है.
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.