दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं में भारत 5वें नंबर पर है
India’s GDP Growth Rate 2023-24: दुनिया की सबसे बड़ी रेटिंग एजेंसियों में शुमार एसएंडपी ग्लोबल (S&P Global) ने भारतीय अर्थव्यवस्था को लेकर एक बड़ी भविष्यवाणी की है. S&P ग्लोबल रेटिंग्स ने वित्त वर्ष—2024 (अप्रैल 2023 – मार्च 2024) के लिए भारत के ग्रॉस डोमेस्टिक प्रोडक्ट (GDP) की ग्रोथ रेट को बढ़ाकर 6.4% कर दिया है. यानी भारतीय इकोनॉमी 6.4% की रफ्तार से आगे बढ़ेगी. पहले ये अनुमान 6% था. मजबूत घरेलू अर्थ-व्यवस्था (Domestic Momentum) को इसकी वजह बताया गया है.
अमेरिका के न्यूयॉर्क स्थित हेडक्वार्टर वाली ग्लोबल रेटिंग एजेंसी एसएंडपी (S&P Global) ने ये भी उम्मीद जताई है कि भारत मार्च 2024 तक ब्याज दरों में 0.1% की कटौती करेगा. पिछले हफ्ते मॉर्गन स्टेनली ने अपने नोट में लिखा था कि भारत अगले साल जून तक एशियाई देशों में ब्याज दरों में कटौती करने वाली पहली अर्थव्यवस्था बन सकता है. मॉर्गन स्टेनली एक अमेरिकी बहुराष्ट्रीय निवेश बैंक और वित्तीय सेवा कंपनी है, जिसका मुख्यालय न्यूयॉर्क शहर के मिडटाउन में है.
यह भी पढ़िए: भारत की GDP ग्रोथ 7.8% पर पहुंची, यह बीते एक साल में सबसे तेज, आंकड़ों से समझिए 5 तिमाहियों में कैसे मिली रफ्तार
S&P Global की रिपोर्ट में यह माना गया है कि भारतीय अर्थव्यवस्था को घरेलू स्तर पर अच्छा सपोर्ट हासिल हो रहा है, इसके चलते महंगाई और धीमा निर्यात भी यहां की अर्थव्यवस्था के ग्रोथ रेट को कमजोर नहीं कर पाएगा. बता दें कि ‘इकोनॉमिक आउटलुक एशिया-पैसिफिक Q1 2024: इमर्जिंग मार्केट्स लीड द वे’ की रिपोर्ट सोमवार को जारी की गई. जिसमें कई देशों की अर्थव्यवस्था की ग्रोथ रेट का अनुमान लगाया गया.
मौजूदा समय में सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं वाले देश
सकल घरेलू उत्पाद (GDP) नॉमिनल रिपोर्ट के आधार पर दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं में भारत 5वें नंबर पर है. अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) के मुताबिक, वर्ष 2023 में भारत की जीडीपी 3.7 ट्रिलियन डॉलर की हो चुकी है. 2024 तक ये 4 ट्रिलियन डॉलर के पार चली जाएगी.
- अमेरिका 26,949,643
- चीन 17,700,899
- जर्मनी 4,429,838
- जापान 4,230,862
- भारत 3,732,224
- यूके 3,332,059
- फ्रांस 3,049,016
- इटली 2,186,082
- ब्राज़ील 2,126,809
- कनाडा 2,117,805
(आंकड़े मिलियन अमेरिकी डॉलर में)
सकल घरेलू उत्पाद (पीपीपी) में भारत तीसरे नंबर पर
सकल घरेलू उत्पाद पीपीपी की रिपोर्ट के आधार पर भारत दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं में तीसरे नंबर पर है. पीपीपी की जीडीपी का तात्पर्य है- क्रय शक्ति समता (Purchasing power parity) पर आधारित सकल घरेलू उत्पाद (GDP).
- चीन 32,897,929
- अमेरिका 26,949,643
- भारत 13,119,622
- जापान 6,495,214
- जर्मनी 5,537,992
(आंकड़े मिलियन अमेरिकी डॉलर में, IMF के मुताबिक)
कैसे कैलकुलेट की जाती है GDP?
GDP यानी कि ग्रॉस डोमेस्टिक प्रोडक्ट. किसी देश की GDP को कैलकुलेट करने के लिए एक फॉर्मूले का इस्तेमाल किया जाता है. वो फॉर्मूला है— GDP=C+G+I+NX, इसमें C का तात्पर्य है प्राइवेट कंजम्प्शन, G का मतलब गवर्नमेंट स्पेंडिंग, I का मतलब इन्वेस्टमेंट और NX का मतलब नेट एक्सपोर्ट है. GDP ग्रोथ रेट के आधार पर ही किसी देश की अर्थव्यवस्था की मजबूती का पता चलता है.
— भारत एक्सप्रेस