Israel-Hamas War
Israel Palestine Conflict Effects: पश्चिमी एशियाई में इजराइल-हमास के बीच युद्ध में तेजी आने और ईरान-लेबलान जैसे देशों के शामिल होने की आशंका के कारण वैश्विक-स्तर पर बड़ा असर पड़ सकता है. खासकर, भारत में लोगों को और महंगाई का सामना करना पड़ सकता है. पेट्रोल और गैस अरब देशों से आती है और अरब देश फलस्तीन का साथ देने के लिए सप्लाई रोकने की धमकी देने लगे हैं. इससे पहले रूस और यूक्रेन के युद्ध की वजह से वैश्विक-स्तर पर गेहूं, चावल और अन्य खाद्य उत्पादों की कीमत में इजाफा देखा गया था.
ग्लोबल एक्सपर्ट्स का कहना है कि अब इजराइल और फलस्तीन के युद्ध से ग्लोबल कच्चे तेल की आपूर्ति लोगों के घर का बजट बिगाड़ सकती है. इससे जुड़े प्रोडक्ट के दाम में तेज इजाफा होने की आशंका है. पिछले सप्ताह के दौरान कच्चे तेल की आपूर्ति प्रभावित हुई थी..जिससे दामों में इजाफा हुआ था. बीते शुक्रवार को ब्रेंट क्रूड 2 डॉलर बढ़कर 87 डॉलर प्रति बैरल के करीब पहुंच गया था. आशंका है कि ईरान भी इजराइल-फलस्तीन युद्ध में शामिल हो सकता है.
और महंगा हो सकता है कच्चा तेल
यदि ईरान और कतर जैसे देशों ने युद्ध में हिस्सा लिया तो महंगाई बढ़ेगी ही, क्योंकि ईरान कच्चा तेल का प्रमुख उत्पादक देश है. जबकि, कतर गैस निर्यात करता है. कतर ने तो ये धमकी दी भी है कि यदि इजरायल को रोका नहीं गया तो कतर गैस की आपूर्ति रोक सकता है. ऐसे में आने वाले समय में कच्चे तेल व गैस की कीमतें और बढ़ सकती हैं. जिसके चलते ईंधन व पेट्रोलियन प्रोडक्ट्स के दाम तेजी से बढ़ेंगे.
यह भी पढ़िए: ‘ऑपरेशन अजय’ के तहत इजराइल से रांची लौटीं विनिता घोष, एयरपोर्ट पर हुआ स्वागत, बताया कैसे हैं हालात
किन चीजों के बढ़ सकते हैं दाम?
बिजनेस टुडे के मुताबिक, इजरायल के साथ मुस्लिम देशों का युद्ध छिड़ता है तो जीवाश्म ईंधन पर निर्भर वस्तुओं के दाम तेजी से बढ़ेंगे. और ये सिर्फ कच्चे तेल व गैस पर ही नहीं, अपितु स्मार्ट टेलीविजन, वॉशिंग मशीन और अन्य वस्तुओं की कीमतें बढ़ने की संभावना है. हालांकि, भारत में कुछ जानकार ये भी मानते हैं कि इंडियन मार्केट में त्योहारी सीजन के लिए इन चीजों के स्टॉक पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हैं, जिस कारण इनकी कीमतें स्थिर रहेंगी. हालांकि, इसके बाद वस्तुओं की कीमतों में तेजी देखी जा सकती है. कच्चे माल की सप्लाई प्रभावित होने से प्लास्टिक और अन्य वस्तुओं के दाम में इजाफा हो सकता है.
— भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.