Bharat Express

‘केजरीवाल को तो गिरफ्तार कर लेंगे, लेकिन उनकी सोच को कैसे करेंगे..’, I.N.D.I. अलायंस की ‘महारैली’ में CM भगवंत मान का जुबानी वार

I.N.D.I.A गठबंधन में शामिल सियासी दलों ने आज राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में ‘महारैली’ का आयोजन किया. जिसमें आम आदमी पार्टी के नेता और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने शायराना अंदाज में ‘आप’ नेताओं की गिरफ्तारी को लेकर भाजपा पर कटाक्ष किया.

bhagwant mann arvind kejriwal

पंजाब के CM भगवंत मान

INDIA Alliance Rally in delhi : आम आदमी पार्टी के नेता और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने आज I.N.D.I.A गठबंधन की ‘महारैली’ को संबोधित करते हुए भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर हमला बोला. भगवंत मान ने दिल्ली में ‘महारैली’ के दौरान कहा— “ये देश किसी के बाप की जागीर नहीं है. ये 140 करोड़ लोगों का देश है… ये (भाजपा वाले) क्या समझते हैं? इसको भी अंदर कर दो, उसको भी अंदर कर दो, ये नेता फ्रीज़ कर दो, वो कर दो…अरे, मैं पूछता हूं क्या आप ऐसे जीत जाएंगे?”

‘केजरीवाल कोई व्यक्ति नहीं, बल्कि एक सोच का नाम’

CM भगवंत मान ने आम आदमी पार्टी के मुखिया और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के मुद्दे पर भी भाजपा को निशाने पर लिया. मान बोले— “भाजपा वालों…आप अरविंद केजरीवाल को तो गिरफ्तार कर लेंगे, लेकिन उनकी सोच को कैसे गिरफ्तार करेंगे? सुन लीजिए… अरविंद केजरीवाल कोई व्यक्ति नहीं है, अरविंद केजरीवाल एक सोच का नाम है.”

bhagwant mann

‘हुकूमत वो करते हैं जिनका दिलों पर राज होता है’

अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल और झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन की तारीफ करते हुए भगवंत मान ने आगे कहा— “भाइयों..बहनों…हुकूमत वो करते हैं जिनका दिलों पर राज होता है, यूं कहने पर तो मुर्गों के सिर पर ताज होता है. मैं नमस्कार करता हूं कि इन्होंने (कल्पना सोरेन और सुनीता केजरीवाल) इतने दुख झेले… क्या-क्या इन्होंने नहीं देखा?”

यह भी पढ़िए: रामलीला मैदान से सुनीता केजरीवाल ने भरी हुंकार, कहा- अरविंद केजरीवाल शेर हैं’; कल्पना बोलीं- संविधान खत्म किया जा रहा

Arvind Kejriwal Arrested by ED

दिल्ली शराब नीति केस में गिरफ्तार हुए थे केजरीवाल

​इसी महीने अरविंद केजरीवाल को दिल्ली शराब नीति केस से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में ED द्वारा गिरफ्तार किया गया था. केजरीवाल की ओर से अदालत में गुहार लगाई गई, हालांकि उनकी याचिका खारिज हो गई. केजरीवाल अभी 1 अप्रैल तक ED की कस्टडी में रहेंगे. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मामला 100 करोड़ रुपये से ज्यादा की रकम जुटाने का है, जिसके तार दिल्ली के अलावा कुछ और राज्यों से भी जुड़े हैं.

— भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read