Bharat Express

BJP Vs Congress: कांग्रेस जो 60 साल में नहीं कर पाई उससे ज्यादा काम PM मोदी ने 10 साल में कर दिखाया: अनुराग ठाकुर

कांग्रेस और आम आदमी पार्टी को अनुराग ठाकुर ने विकास कार्यों और घोटालों के मुद्दे पर आड़े हाथों लिया. आज दिल्ली में हुई I.N.D.I.A गठबंधन की ‘महारैली’ को लेकर भी कांग्रेस—आप पर उन्होंने हमला बोला.

PM Modi anurag Thakur

मोदी सरकार के मंत्री अनुराग ठाकुर।

Anurag thakur Vs Kejriwal Congress: भारतीय जनता पार्टी के नेता और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने दिल्ली में विपक्षी दलों पर करारा हमला बोला. अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस और आम आदमी पार्टी को विकास कार्यों और घोटालों के मुद्दे पर आड़े हाथों लिया. ठाकुर बोले, “हमने कहा था कि हम भ्रष्टाचार मुक्त सरकार देंगे और हमने वही किया. मगर देशहित में कांग्रेस जो काम 60 साल में नहीं कर पाई, उससे ज्यादा PM मोदी ने 10 साल में कर दिखाया.”

‘केजरीवाल राजनीति में आए, भ्रष्टाचार के दलदल में फंसे’

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर अभी राष्ट्रीय राजधानी में एयरपोर्ट पर मीडियाकर्मियों से मुखातिब थे, जहां उन्होंने अपनी चुनावी रैलियों के बारे में कहा कि हम हर चुनाव में बड़ी गंभीरता से लड़ते हैं और जनता के पास उनके आशीर्वाद के लिए जाते हैं. ठाकुर ने अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी का भी जिक्र किया. अनुराग ठाकुर ने कहा, “आज से कुछ साल पहले रामलीला मैदान में अरविंद केजरीवाल के बड़े-बड़े बोल सुनने को मिलते थे, तब वह कहते थे कि राजनीति में नहीं आएंगे. मगर… वे राजनीति में आए और खुद भ्रष्टाचार के दल—दल में फंस गए.

Anurag Thakur PM Modi

‘चोर-चोर मौसेरे भाई, आज सबने मंच पर बैठकर गुहार लगाई’

दिल्ली में आज हुई I.N.D.I.A गठबंधन की ‘महारैली’ के बारे में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा— भाइयों बहनों… उनकी लड़ाई लोकतंत्र बचाने की नहीं है…लोकतंत्र नहीं भ्रष्टाचार, सनातन विरोधी, कमीशनखोरी, कट्टर बेई** जो मंच पर एकत्रित हुए हैं, वे खतरे में हैं… चोर-चोर मौसेरे भाई, सबने मंच पर बैठकर गुहार लगाई.”

यह भी पढ़िए: I.N.D.I.A गठबंधन की ‘महारैली’ में CM भगवंत मान का केंद्र सरकार पर निशाना, कहा— केजरीवाल को तो गिरफ्तार कर लेंगे, लेकिन उनकी सोच को कैसे करेंगे



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read