Bharat Express

PM Modi Road Show: कर्नाटक में PM के निशाने पर विपक्ष, कहा— कांग्रेस आज टुकड़े-टुकड़े गैंग की सुल्तान बनकर घूम रही है

प्रधानमंत्री मोदी आज भारतीय जनता पार्टी (BJP) के प्रत्‍याशियों के लिए चुनाव प्रचार करने कर्नाटक पहुंचे, उन्‍होंने मंगलुरु में रोड शो किया.

PM Modi

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के सघन आबादी वाले इलाकों में ताबड़-तोड़ रैलियां कर रहे हैं. आज प्रधानमंत्री भारतीय जनता पार्टी (BJP) के प्रत्‍याशियों के लिए चुनाव प्रचार करने कर्नाटक पहुंचे, उन्‍होंने देर शाम मंगलुरु में रोड शो किया. इस दौरान दक्षिण कन्नड़ में उन्‍हें देखने भारी संख्‍या में लोग पहुंचे. वीडियो में यहां देखा जा सकता है कि भाजपा का रोड शो कैसा था –

कर्नाटक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “भाइयो..बहनों… आज का दिन बहुत अहम है, आज ही भाजपा ने अपना संकल्प पत्र जारी किया है. ये संकल्प पत्र मोदी की गारंटी है… अगर हम 10 साल पीछे के समय को याद करते हैं तो हमें लगता है कि हम कितना आगे आए हैं.”

Modi road show in Mangaluru

‘नये भारत की तस्वीर है हमारा संकल्प पत्र’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “भाजपा का घोषणापत्र भविष्य के बड़े बदलावों की तस्वीर है. यह नये भारत की तस्वीर है.” उन्‍होंने कहा कि कर्नाटक में NDA के पास एच. डी. देवेगौड़ा जैसे वरिष्ठ नेता का मार्गदर्शन है. हमारे पास येदियुरप्पा जैसे समर्पित और अनुभवी नेता हैं. हमें एच डी कुमारस्वामी जी का सक्रिय सहयोग है. भाइयो..बहनों… इनका ये अनुभव कर्नाटक के विकास के लिए बहुत काम आएगा.

 

‘कांग्रेस देश से घृणा की सारी सीमाएं पार कर चुकी है’

कर्नाटक के मैसूर में प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस को निशाने पर लेते हुए कहा, “आज कांग्रेस पार्टी टुकड़े-टुकड़े गैंग की सुल्तान बनकर घूम रही है. देश को बांटने, तोड़ने और कमजोर करने के कांग्रेस के खतरनाक इरादे आज भी वैसे ही हैं…अब तो कांग्रेस देश से घृणा की सारी सीमाएं पार कर चुकी है. अरे..कर्नाटक की जनता साक्षी है कि जो भारत के खिलाफ बोलता है, कांग्रेस उसे पुरस्कार में चुनाव का टिकट दे देती है.”

यह भी पढ़िए— ‘INDI Alliance की सरकार आई तो मोदी को जेल में डालेंगे’ बयान पर राजनाथ का पलटवार— किसने मां का दूध पिया है जो मोदीजी को जेल में डाले

— भारत एक्सप्रेस

Bharat Express Live

Also Read