प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के सघन आबादी वाले इलाकों में ताबड़-तोड़ रैलियां कर रहे हैं. आज प्रधानमंत्री भारतीय जनता पार्टी (BJP) के प्रत्याशियों के लिए चुनाव प्रचार करने कर्नाटक पहुंचे, उन्होंने देर शाम मंगलुरु में रोड शो किया. इस दौरान दक्षिण कन्नड़ में उन्हें देखने भारी संख्या में लोग पहुंचे. वीडियो में यहां देखा जा सकता है कि भाजपा का रोड शो कैसा था –
#WATCH दक्षिण कन्नड़, कर्नाटक: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलुरु में रोड शो किया। pic.twitter.com/zmVscGfYPH
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 14, 2024
कर्नाटक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “भाइयो..बहनों… आज का दिन बहुत अहम है, आज ही भाजपा ने अपना संकल्प पत्र जारी किया है. ये संकल्प पत्र मोदी की गारंटी है… अगर हम 10 साल पीछे के समय को याद करते हैं तो हमें लगता है कि हम कितना आगे आए हैं.”
‘नये भारत की तस्वीर है हमारा संकल्प पत्र’
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “भाजपा का घोषणापत्र भविष्य के बड़े बदलावों की तस्वीर है. यह नये भारत की तस्वीर है.” उन्होंने कहा कि कर्नाटक में NDA के पास एच. डी. देवेगौड़ा जैसे वरिष्ठ नेता का मार्गदर्शन है. हमारे पास येदियुरप्पा जैसे समर्पित और अनुभवी नेता हैं. हमें एच डी कुमारस्वामी जी का सक्रिय सहयोग है. भाइयो..बहनों… इनका ये अनुभव कर्नाटक के विकास के लिए बहुत काम आएगा.
#WATCH दक्षिण कन्नड़, कर्नाटक: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलुरु में रोड शो किया। pic.twitter.com/ydK0RaVvXh
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 14, 2024
Our Sankalp Patra, which was released today, has a lot of interesting points which will boost development of Mangaluru, especially in areas like urban development, ‘Ease of Living’ and more. The vision presented in sectors like fisheries will transform the coastal economy. pic.twitter.com/haPw3x5vKY
— Narendra Modi (@narendramodi) April 14, 2024
Dakshina Kannada cannot afford to vote for Congress, which is immersed in vote bank politics and dividing people. The Congress government in Karnataka is busy in factionalism, looting public money and stalling development. They also have no understanding of Karnataka’s culture. pic.twitter.com/LBYMpWgDcD
— Narendra Modi (@narendramodi) April 14, 2024
‘कांग्रेस देश से घृणा की सारी सीमाएं पार कर चुकी है’
कर्नाटक के मैसूर में प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस को निशाने पर लेते हुए कहा, “आज कांग्रेस पार्टी टुकड़े-टुकड़े गैंग की सुल्तान बनकर घूम रही है. देश को बांटने, तोड़ने और कमजोर करने के कांग्रेस के खतरनाक इरादे आज भी वैसे ही हैं…अब तो कांग्रेस देश से घृणा की सारी सीमाएं पार कर चुकी है. अरे..कर्नाटक की जनता साक्षी है कि जो भारत के खिलाफ बोलता है, कांग्रेस उसे पुरस्कार में चुनाव का टिकट दे देती है.”
कांग्रेस 10 साल से सत्ता से बाहर है और आगे भी देश उसे कोई मौका देने को तैयार नहीं है। इसके एक नहीं, अनेक कारण हैं… pic.twitter.com/B0lmKRwi8S
— Narendra Modi (@narendramodi) April 14, 2024
— भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.