Bharat Express

Most Profitable Film Of 2023: SRK की जवान या पठान नहीं, इस हसीना की फिल्‍म को हुआ सबसे ज्‍यादा मुनाफा, बजट से 20 गुना कमाई

Most Profitable Film Of 2023: इस साल शाहरुख खान की ‘जवान’ और ‘पठान’ एवं सनी देओल की ‘गदर 2’ जैसी फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई की, लेकिन क्या आपको पता है कि 2023 की सबसे ज्‍यादा मुनाफे वाली फिल्म कौन सी है?

Adah Sharma Kerala Story Is Most Profitable Film

अदा शर्मा (Adah Sharma) की फिल्म 'द केरल स्टोरी'

Most Profitable Film Of 2023: भारत में इस साल अब तक सैकड़ों फिल्‍में रिलीज हो चुकी हैं. जिनमें बॉलीवुड एक्‍टर शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) और सनी देओल (Sunny Deol) की फिल्‍मों ने बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई की. हालांकि, आपको यह जानकर हैरानी होगी कि शाहरुख की ‘पठान’ (Pathaan) या ‘जवान’ (Jawan) और सनी देओल की ‘गदर 2’ (Gadar 2) ब्लॉकबस्टर होने के बावजूद इस साल की मोस्ट प्रॉफिटेबल फिल्में नहीं बन पाईं.

साउथ की एक नई-नवेली हीरोइन शाहरुख जैसे सुपरस्‍टार से बाजी मार ले गई. उसकी फिल्‍म ने अपने बजट से 20 गुना कमाई कर डाली. जी हां, हम बात कर रहे हैं- अदा शर्मा (Adah Sharma) की फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ (The Kerala Story) की. कमाल की बात ये है कि ये फिल्म शाहरुख खान की ‘पठान’, ‘जवान’ और सनी देओल की ‘गदर 2’ से ज्यादा प्रॉफिटेबल साबित हुई है. यानी ‘द केरल स्टोरी’ को सबसे ज्‍यादा मुनाफा हुआ है. आइये यहां जानते हैं कैसे-

यह है साल की मोस्ट प्रॉफिटेबल फिल्म

दरअसल, फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ का बजट सिर्फ 15 करोड़ रुपये था. रिलीज होने पर इसने दुनियाभर में 303 करोड़ रुपये का कलेक्‍शन किया, जो बजट की तुलना में काफी ज्‍यादा रहा. यानी फिल्म ने अपने बजट से 20 गुना ज्यादा कमाई कर ली. कोई और फिल्‍म अपनी लागत से इतना ज्‍यादा कमाई नहीं कर पाई. इस तरह ‘द केरल स्टोरी’ साल 2023 की सबसे ज्‍यादा मुनाफे वाली (Most Profitable Film) बन गई है.

शाहरुख की दोनों फिल्‍मों ने 1-1 हजार करोड़ कमाए

शाहरुख खान की फिल्‍मों की बात करें तो ‘पठान’ (Pathaan) और फिर ‘जवान’ (Jawan) दोनों ने वर्ल्डवाइड 1-1 हजार करोड़ का कलेक्‍शन किया. हालांकि, इन दोनों फिल्‍मों का बजट भी काफी ज्‍यादा था. शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ जनवरी में रिलीज हुई थी, जिसका बजट 250 करोड़ रुपये था. इसने दुनियाभर में 1055.3 करोड़ रुपये का बिजनेस किया. प्रॉफिट के लिहाज से देखें तो ‘पठान’ ने अपने बजट से 4 गुना ज्यादा कलेक्‍शन किया. उसी प्रकार, शाहरुख खान की ‘जवान’ पर भी पैसों की खूब बारिश हुई. जवान का बजट 300 करोड़ रुपये था. इसने 1143 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया, जो बजट से लगभग 4 गुना ज्यादा रहा.

यह भी पढ़िए: Kangana Ranaut: ‘मन कर रहा कि मैं राम नाम लिखती ही जाऊं…’, सोमनाथ के दर्शन करने आईं एक्‍ट्रेस, बोलीं- यहां दिल को मिला सुकून

सनी देओल ‘गदर 2’ ने की 11 गुना ज्यादा कमाई

सनी देओल की फिल्‍म ‘गदर 2’ स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज हुई. इस फिल्‍म का बजट लगभग 60 करोड़ रुपये था. रिलीज होने पर लोगों ने इसे खूब पसंद किया. इस फिल्म ने दुनियाभर में 691 करोड़ रुपये का बिजनेस कर डाला. बजट से इसके कलेक्‍शन को आंकें तो ‘गदर 2’ ने बजट से लगभग 11 गुना कमाई की.

  • भारत एक्सप्रेस

Bharat Express Live

Also Read