Bharat Express

Pawan Singh Video: लखनऊ की सड़कों पर ट्रैक्टर चलाते नजर आए पावर स्टार पवन सिंह, इस फिल्म के सेट से लीक हुआ वीडियो, देखिए

भोजपुरी सिनेमा के पावर स्टार कहे जाने वाले पवन सिंह का इन दिनों एक वीडियो सामने आया है जो काफी वायरल हो रहा है. इसमें वे एक दम देहाती लुक में लखनऊ की सड़कों ट्रैक्टर चलाते दिख रहे हैं.

भोजपुरी सिनेमा के पावर स्टार कहे जाने वाले पवन सिंह इन दिनों नई फिल्म की शुटिंग में बिजी है. वहीं आज लखनऊ की सड़क पर वह ट्रैक्टर चलाते नजर आए, जिसका एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में पवन सिंह तेजी से ट्रैक्टर चलाते नजर आ रहे हैं. इस दौरान ट्रैक्टर में एक लड़की और एक बुजुर्ग शख्स भी नजर आ रहे हैं, लेकिन इन सबके बीच खास बात ये है कि पवन सिंह अपने कूल अंदाज में ट्रैक्टर चला रहे हैं.

‘सूर्यवंशम’ की शूटिंग कर रहे हैं पवन सिंह

दरअसल पवन सिंह इन दिनों लखनऊ में अपनी आने वाली फिल्म ‘सूर्यवंशम’ (sooryavansham bhojpuri) की शूटिंग कर रहे हैं. इस फिल्म में पवन देहाती लुक में नजर आ रहे हैं और उन्हें पहले कभी ऐसे लुक में नहीं देखा गया है. ट्रैक्टर चलाते हुए उनका वायरल वीडियो उनकी फिल्म के सेट का है, जिसमें उनके साथ कुछ साथी कलाकार भी नजर आ रहे हैं. पवन के इस वायरल वीडियो की पड़ताल करने पर पता चला कि यह उनकी फिल्म सूर्यवंशम का सीक्वेंस है, जो आजकल बन रही आधुनिक भोजपुरी फिल्म से अलग है. इसमें गांव की सभ्यता और संस्कृति के साथ-साथ आज के ग्रामीण परिवेश की जीवनशैली कैसी है, ये दिखाया जाएगा. इस फिल्म में गांव की वास्तविक स्थिति को दर्शाया गया है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ranjan Sinha (@ranjan_sinha_pro)

पवन सिंह के साथ नई एक्ट्रेस आस्था सिंह कर रही हैं डेब्यू

बता दें पवन सिंह की इस फिल्म का निर्माण निशांत उज्जवल कर रहे हैं. इस फिल्म के निर्देशक रजनीश मिश्रा हैं, जो अब तक भोजपुरी की कई स्तरीय फिल्में बना चुके हैं. ऐसे में भोजपुरी सिने प्रेमियों को इस फिल्म से काफी उम्मीदें होंगी. फिल्म में पवन सिंह के साथ नई एक्ट्रेस आस्था सिंह डेब्यू कर रही हैं.

ये भी पढ़ें- RRR 2: एसएस राजामौली नहीं करेंगे सीक्वल का निर्देशन, हॉलीवुड के निर्माताओं के संग मिलाएंगे हाथ, जानिए क्या है वजह

इसके अलावा पवन सिंह के सुपरहिट एल्बमों के संगीतकार प्रियांशु सिंह के भी दो-तीन गाने होंगे, जो दर्शकों के लिए नये फ्लेवर के गाने लाएंगे. फिल्म के संगीतकार खुद रजनीश मिश्रा हैं और फिल्म के कैमरामैन देवेन्द्र तिवारी हैं. इस फिल्म में दिग्गज कलाकारों की एक लंबी लिस्ट है. यह फिल्म इस साल के अंत तक या दिवाली पर रिलीज होगी. कहा जा रहा है कि ये फिल्म इतनी शानदार होने वाली है कि रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस के सारे रिकॉर्ड टूट जाएंगे.



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read