बॉक्स ऑफिस पर फाइटर का बुरा हाल
Fighter Box Office Collection Day 15: ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फिल्म ‘फाइटर’ साल 2024 की मोस्ट अवेटेड फिल्मों की लिस्ट में शामिल है. ‘फाइटर’ 25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी.ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फिल्म को क्रिटिक्स और दर्शकों से पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला लेकिन कमाई के मामले में ये फिल्म कोई कमाल नहीं कर पा रही है.
फिल्म को रिलीज हुए 2 हफ्ते हो चुके हैं और अब इसकी बॉक्स ऑफिस पर वर्तमान हालत देखकर ऐसा लग रहा है कि इसके लिए फिल्म का बजट निकाल पाना काफी मुश्किल हो गया है. ‘फाइटर’ की कमाई का ग्राफ हर दिन नीचे गिर रहा है और इसके लिए अब चंद करोड़ रुपये कमाने में भी पसीने छूट रहे हैं. ऐसे में फाइटर के 15वें दिन की शुरुआती आंकड़ें सामने आ चुके हैं. आइए जानते हैं फिल्म ने अब तक कितना कलेक्शन कर लिया है.
फाइटर का 15वें दिन कितना रहा कलेक्शन
ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फिल्म ‘फाइटर’ ने ओपनिंग डे पर 22.5 करोड़ के साथ धमाका किया था. वहीं अगले दिन ही इसकी कमाई का ग्राफ काफी हाई हुआ और इसने दूसरे दिन 39.5 करोड़ की कमाई की लेकिन तीसरे दिन बिजनेस फिर से घटती नजर आई और इसने 27.5 करोड़ की कमाई की.
View this post on Instagram
इसके बाद दिन पर दिन फाइटर का कलेक्शन घटता ही चला गया. अब फिल्म की रिलीज के 15वें दिन की कमाई के शुरुआती आंकड़े सामने आ गए हैं. ‘फाइटर’ ने रिलीज के 15वें दिन 2.65 करोड़ का कलेक्शन किया है. इसी के साथ ‘फाइटर’ का 15 दिनों का कुल कलेक्शन अब 187.40 करोड़ रुपये हो गया है.
फिल्म ने कितनी कर ली वर्ल्डवाइड कमाई?
फिल्म की वर्ल्डवाइड कमाई की बात करें तो ‘फाइटर’ में उतार-चढ़ाव बना हुआ है. एक यूजर ने ‘फाइटर’ के वर्ल्डवाइड कलेक्शन के आंकड़े अपने एक्स अकाउंट पर शेयर करते हुए लिखा- ‘फाइटर’ ने 14 दिनो में 323.68 करोड़ की कमाई कर ली है. वहीं 15वें दिन ‘फाइटर’ के 325 करोड़ का आंकड़ा पार करने की उम्मीद है.
#Fighter WW Box Office
#HrithikRoshan – #DeepikaPadukone‘s Fighter is having decent hold on week days.Heading towards ₹350 cr milestone.… pic.twitter.com/qCOY62yI81
— Manobala Vijayabalan (@ManobalaV) February 8, 2024
फिल्म का वर्कफ्रंट
‘फाइटर’ मोटे बजट में बनी फिल्म है. ‘फाइटर’ का डायरेक्शन पठान फेम सिद्धार्थ आनंद ने किया है. फिल्म के वर्कफ्रंट की बात करें तो ‘फाइटर’ में ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण लीड रोल में हैं. वहीं अनिल कपूर, करण सिंह ग्रोवर, अक्षय ओबेरॉय और संजीदा शेख ने ‘फाइटर’ में सपोर्टिंग रोल प्ले किया है.
-भारत एक्सप्रेस