Alia Bhatt: बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने अपनी दमदार एक्टिंग से लाखों लोगों के दिल जीते है. हाल ही में एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू के दौरान अपने करियर के चरम पर शादी करने और मां बनने के अपने फैसले पर खुलकर बात की है. उन्होंने कहा कि इस फैसले से मुझे कोई पछतावा नहीं है.
इंटरव्यू में जब आलिया से सवाल पूछा गया कि वह क्या चीज है जो उन्हें अपनी शर्तों पर जिंदगी जीने के लिए इंस्पायर करती हैं, तो एक्ट्रेस ने जवाब दिया, “जीवन में कोई सही या गलत नहीं है, मेरे लिए जो काम करता है वह किसी और के लिए काम नहीं कर सकता है. मैं हमेशा से ऐसी इंसान रही हूं जो अपने दिल की सुनती है. आप जिंदगी भर को प्लान नहीं कर सकते,आपको बस उस रास्ते पर चलना होता है. चाहे वो फिल्में हों या कुछ और, मैंने हमेशा अपने दिल को फैसला करने दिया.”
बेटी राहा को जन्म देने का मुझे कोई अफसोस नहीं है- आलिया भट्ट
बता दें कि एक्ट्रेस ने खुलकर कहा कि अपने करियर के पीक पर मैंने शादी करने और बच्चा पैदा करने का फैसला किया था, लेकिन कौन कहता है कि शादी या मां बनने से मेरे काम में कोई बदलाव आएगा? भले ही ऐसा हो, तो मुझे परवाह नहीं है. मुझे पता था कि जीवन में, मुझे बच्चा पैदा करने के फैसले पर कभी पछतावा नहीं होगा. यह स्वाभाविक है. यह मेरा अब तक का सबसे अच्छा फैसला है. मैं इससे पहले कभी इतनी ज्यादा खुश नहीं रही हूं.”
ये भी पढ़ें- Pushpa 2 से लेकर सालार तक… 2023 में धमाल मचाने आ रही हैं बड़े बजट की ये फिल्में
आलिया ने कहा काम नहीं मिलेगा तो कोई फर्क नहीं पड़ता
आलिया ने मदरहुड और काम पर बात करते हुए कहा,कि “एक मां के रूप में हर पल ज्यादा पूरा होता है, साथ ही, मैं एक एक्टर के रूप में खुद पर विश्वास करती हूं. अगर आप कड़ी मेहनत करते हैं, अच्छे एक्टर हैं और अगर लोग आपके साथ काम करना चाहते हैं, तो आपके पास काम आएगा. और अगर काम आपके पास न आए, तो ठीक है. शायद यह आपका समय नहीं है, मैं कोई ऐसी इंसान नहीं हूं जो इसके बारे में बहुत ज्यादा जोर देती है. मैं अपने काम को बहुत महत्व देती हूं, लेकिन मैं इसके अलावा अपने लाइफ को भी जरूरी मानती हूं और मैं दोनों के बीच बैलेंस बनाना चाहती हूं. दिल में जो आता है वो करो.”
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.