Bharat Express

बॉक्स ऑफिस पर खूब गर्दा उड़ा रही ‘हनुमान’, 8वें नंबर की टॉलीवुड की सबसे महंगी फिल्म अब 3D में भी होगी रिलीज

तेजा सज्जा की हनुमान ने ओपनिंड डे से ही बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर दिया. रिलीज के बाद से ही प्रशांत वर्मा के डायरेक्शन की तारीफ हो रही है.

Hanuman

हनुमान

HanuMan box office: एक्टर तेज सज्जा की फिल्म ‘हनुमान’जबरदस्त सुर्खियां बटोर रही है. यह फिल्म दर्शकों को काफी पसंद आ रही है. सुपरहीरो पर बेस्ड डायरेक्टर प्रशांत वर्मा की माइथोलॉजिकल ‘हनुमान’ 12 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई हो चुकी है. छोटे बजट की इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर भी जमकर धमाल मचाया है. महज कुछ ही दिनों में ‘हनुमान’ ने अपने कलेक्शन से सभी को हैरान कर दिया है. ‘हनुमान’की कहानी के साथ बैकग्राउंड और VFX भी काफी कमाल के हैं. ऐसे में अब ‘हनुमान’टॉलीवुड की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों की लिस्ट में 8वें नंबर पर जा पहुंची है. आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला?

फिल्म अब 3D में भी होगी रिलीज

तेजा सज्जा की ‘हनुमान’ ने ओपनिंड डे से ही बॉक्स ऑफिस पर धुआंधार कमाई की है. रिलीज के बाद से ही प्रशांत वर्मा के डायरेक्शन की तारीफ हो रही है. फिल्म में इस्तेमाल किए गए रियल बैकग्राउंड और वीएफएक्स की वजह से इसे आदिपुरुष से भी कंपेयर किया गया था. अब मेकर्स ने फिल्म को लेकर बड़ा ऐलान किया है.

मेकर्स का कहना है कि इस गर्मी में देश भर में 3डी वर्जन रिलीज कर सकते हैं. हालांकि, अभी इसको लेकर कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट सामने नहीं आई है. उम्मीद है कि ये घोषणा भी जल्द ही हो जाएगी. बात करें फिल्म के कहानी की तो ये कहानी हनुमंथ नाम के एक छोटे से चोर को लेकर बनाई गई है. वो छोटा सा चोर एक कीमती पत्थर के पीछे महाशक्तियों को हासिल कर लेता हैं.

बॉक्स ऑफिस पर उड़ा रही गर्दा

तेजा सज्जा की हनुमान ने बॉक्स ऑफिस पर गर्दा अड़ा दिया है. हालांकि इस फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर प्रभास की फिल्म आदिपुरुष के साथ तुलना की गई थी. इसके बाद भी हनुमान ने हार नहीं मानी और हर दिन बेहतरीन कमाई कर रही है. बॉक्स ऑफिस पर फिल्म को रिलीज हुए 20 दिन हो चुके हैं. फिल्म ने भारत में अबतक 178.70 करोड़ रुपए कमा लिए हैं. अब फैंस इस फिल्म को 3डी में रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

-भारत एक्सप्रेस 

Also Read