Bharat Express

ऋतिक-दीपिका की फिल्म ‘फाइटर’ बॉक्स ऑफिस पर फुल स्पीड में भर सकती है उड़ान, जानें पहले दिन कितने कलेक्शन की उम्मीद

Fighter Box Office Prediction: ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर 25 जनवरी को रिलीज होने वाली है. फिल्म पहले दिन इतनी कमाई कर सकती है.

fighter box office collection

फाइटर बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

Fighter Box Office Prediction: ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फिल्म फाइटर बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने के लिए तैयार हो गई है. यह फिल्म गणतंत्र दिवस के मौके पर रिलीज हो रही ये फिल्म एक बार फिर लोगों के अंदर देशभक्ति जगा देने वाली है. वहीं जब से इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ है तब से लेकर फैंस का क्रेज बढ़ता ही जा रहा है और अब किसी से भी इंतजार नहीं हो रहा है. इसी वजह से लोगों ने फिल्म की एडवांस बुकिंग भी करवा ली है.

ताकि वह फर्स्ट डे फर्स्ट शो देख सकें. फिल्म की एडवांस बुकिंग को देखकर अनुमान लगाया जा सकता है कि ये करोड़ों में कमाई करने वाली है. फिल्म फाइटर में ऋतिक रोशन, दीपिका पादुकोण, अनिल कपूर, करण सिंह ग्रोवर और अक्षय ओबेरॉय अहम किरदार निभाते नजर आएंगे. आज हम आपको बताते हैं कि फिल्म पहले दिन कितना कलेक्शन कर सकती है और अभी तक कितनी टिकट्स बुक हो चुकी हैं.

पहले दिन कितना कर सकती है कमाई

ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फिल्म फाइटर पहले दिन करीब 25 करोड़ का कलेक्शन कर सकती है. फैंस के बिच इस फिल्म का काफी क्रेज देखने को मिल रहा है. साथ ही साथ इस फिल्म में ऋतिक-दीपिका की जोड़ी पहली बार नजर आने वाली है जिसकी वजह से हर कोई फिल्म को देखना चाहता है. इसी वजह से ये फिल्म अच्छा कलेक्शन कर सकती है. हालांकि ये कलेक्शन 26 जनवरी से बढ़ने वाला है.

ये भी पढ़ें:‘बड़े मियां छोटे मियां’ का शानदार टीजर हुआ रिलीज, टाइगर-अक्षय के एक्शन अवतार ने लोगों के उड़ाए होश

कितनी बीक चुकी है टिकट्स?

एडवांस बुकिंग की बात करें तो फाइटर फिल्म अब तक करीब 5 करोड़ का बिजनेस कर चुकी है. 2D में 66459 टिकट, 3D में 87569, IMAX 3D में 7432 और 4DX 3D में 2473 टिकट बिक चुके हैं. फाइटर के टिकट्स टोटल 1 लाख रुपये के आस करीब बिक चुके हैं. जिसको मिलाकर टोटल कलेक्शन 5 करोड़ से ऊपर है.

-भारत एक्सप्रेस 



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read