डंकी की रिलीज से पहले माता वैष्णों के दरबार पहुुंचे शाहरुख खान
Shah Rukh Khan Vaishno Devi Visit: हिंदी सिनेमा के किंग खान और सुपरस्टार शाह रुख खान किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. बड़े पर्दे पर अपनी कमाल की एक्टिंग के साथ ही रोमांस के नाम से भी मशहूर हैं. माना जा रहा है कि साल 2023 शाहरुख खान के लिए बेहद ही लकी रहा है. इसी बीच अपनी नई फिल्म ‘डंकी’ की रिलीज से पहले किंग खान माता वैष्णो देवी मंदिर के दर्शन के लिए पहुंचे हैं. इससे पहले भी वे फिल्म ‘पठान’ और ‘जवान’ की सफलता के लिए रिलीज से पहले मंदिर दर्शन करने गए थे.
भीड़ से बचने के लिए चेहरा छुपाते नजर आए
शाहरुख खान को आज यानी मंगलवार की सुबह देवी मां के दराबर में देखा गया था. इसी बीच सोशल मीडिया पर शाहरुख का जो वीडियो सामने आया है, उसमें वे ब्लैक जैकेट में दिखाई दे रहे हैं. हालांकि उनका चेहरा साफ नहीं दिख रहा है. वे हाई सिक्योरिटी के बीच दर्शन करने पहुचें है. इस वक्त मैनेजर पूजा ददलानी भी ग्रीन जैकेट में उनके साथ नजर आई है. भीड़ से बचने के लिए उन्होंने अपना चेहरा छुपाए रखा था. इस कारण उन्होंने बड़ी काली जैकेट के साथ टोपी पहन रखी थी.
VIDEO | Bollywood actor @iamsrk visited Mata Vaishno Devi shrine earlier today. pic.twitter.com/HbjW0YczUC
— Press Trust of India (@PTI_News) December 12, 2023
पहले दो बार लगाई थी हाजिरी
आपको बता दें कि शाहरुख खान इस साल में दो बार वैष्णो देवी का आशीर्वाद लिया है. पहली बार पठान फिल्म की रिलीज से पहले तो दूसरी बार जवान फिल्म की रिलिज से पहले दर्शन करके आशीर्वाद लिया था. इसी परंपरा को आगे बढ़ाते हुए किंग खान इस साल की तीसरी रिलीज डंकी से पहले एक बार फिर से आशिर्वाद लेने पहुंचे.
ये भी पढ़ें:किससे शादी करना चाहती थीं ऐश्वर्या राय? इंटरव्यू में हुआ एक बड़ा खुलासा
कब रिलीज होगी ‘डंकी’
इस साल की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘जवान’ और ‘पठान’ के बाद अब शाहरुख खान को अपनी आगामी फिल्म डंकी से काफी उम्मीदें हैं. हाल ही में मेकर्स ने फिल्म के पोस्टर और टीजर रिलीज कर फैंस की दिल की धड़कने बढ़ा दी है. ‘डंकी’ में शाहरुख खान के अलावा तापसी पन्नू, विक्की कौशल सहित कई कलाकारों ने अहम रोल प्ले किया है. फिल्म डायरेक्टर राजकुमार हिरानी के निर्देशन में 120 करोड़ की बजट में बनी फिल्म 21 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.