सैंधव सोशल मीडिया रिव्यू
Saindhav Twitter review: बॉलीवुड और साउथ की फिल्मों को मिलाकर कुल 5 ऐसी फिल्में रिलीज हुई हैं जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की हैं. जिसमें ‘मेरी क्रिसमस’, ‘हनुमान’, ‘कैप्टन मिलर’ और ‘गुन्टूर कारम’ मौजूद है. इसी बीच 13 जनवरी यानी लोहड़ी सेलिब्रेशन में तेलेगु सिनेमा के फेमस अभिनेता वेंकटेश की फिल्म ‘सैंधव’ भी रिलीज हो चुकी है.
फिल्म के निर्देशन की बात करें तो इस फिल्म का निर्देशन अभिनेता वेंकटेश ने ही किया है. इस फिल्म की चर्चा सोशल मीजिया पर जोरों से हो रही है. बॉलीवुड फिल्मों के दर्शकों के लिए भी ये फिल्म एक खास फिल्म होने वाली है. इस फिल्म का एक्शन सीन ट्विटर पर चर्चा का विषय बन गया है.
ट्विटर यूजर्स को पसंद आई ‘सैंधव’
ट्विटर पर ‘सैंधव’ से जुड़े कई हैशटैग्स ट्रेंड कर रहे हैं, जिस में मुख्य तौर पर #SaindhavOnJan13th #Saindhav #Venkatesh शामिल हैं. ट्विटर यूजर्स ने अपने पोस्ट्स में फिल्म के कुछ क्लिप्स और टाइटल सीन्स भी शेयर किए हैं और फिल्म की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं.
Positive reviews
Venky mama done & dusted 💥❤️🩹#SaindhavOnJan13th #Saindhav #Venkatesh pic.twitter.com/o4y5Xd7v6f— Bharath (@Bharath_9180) January 13, 2024
एक ट्विटर यूजर ने फिल्म पर रिएक्शन देते हुए 63 साल के हीरो का एक्शन सीन सैंधव से शेयर किया है जो कि सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. वहीं, दूसरे यूजर ने लिखा, सैंधव मेरे लिए एक अच्छी फिल्म थी. नवाज़ुद्दीन की एक्टिंग, कुछ सीन और क्लाइमेक्स में वेंकी मामा.
फिल्म को मिल रहा पॉजिटिव रिस्पॉन्स
वेंकटेश स्टारर फिल्म ‘सैंधव’ को साउथ में खूब पसंद किया जा रहा है. सिनेमाघरों के बाहर सैंधव की रिलीज का जश्न मनाते हुए वीडियों शेयर किया है जो कि देखने लायक है.
#Saindhav celebration 💥💥#Venkatesh #Venky75 #SaindhavReview pic.twitter.com/jaOejyh8wo
— G Dhivakar (@Dhivakar2000) January 12, 2024
पैसा वसूल फिल्म
चौथे यूजर ने लिखा, ब्लॉकबस्टर पहला हाफ. वेंकी मामा वापस लौटे हैं अपनी ब्लॉकबस्टर परफॉर्मेंस के साथ. पांचवे यूजर ने लिखा, संक्रांति पर पैसा वसूल फिल्म है.
#TheyCallHimOG glimpse is attached to our very own Venky mama @VenkyMama film #Saindhav in USA / Canada screens.
Enjoy the glimpse on big screen NA cults pic.twitter.com/P4hFKaXMDt
— PawanKalyan Addicts (@PK_Addicts) January 13, 2024
जयप्रकाश अहम भूमिका में आए नजर
फिल्म की बात करें तो सैंधव में नवाजुद्दीन सिद्दीकी और वेंकटेश के अलावा आर्या, श्रद्धा श्रीनाथ, रुहानी शर्मा, एंड्रिया जेरेमिया, सारा, जयप्रकाश अहम भूमिका में नजर आ रहे हैं. सैंधव का निर्देशन शैलेश कोलानु ने किया है. यह एक पैन इंडिया फिल्म है जो हिंदी के अलावा साउथ की सभी भाषा में सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.