हनु मान ने 26वें दिन भी किया करोड़ो में कलेक्शन
Hanu Man Box Office Collection: तेज सज्जा की फिल्म ‘हनुमान’ ने आखिरकार दुनियाभर में अपना झंडा गाड़ ही दिया. फिल्म को रिलीज हुए एक महीना होने वाला है और इस फिल्म ने नया मुकाम हासिल कर लिया है, जिसके लिए पिछले कई दिनों ‘हनुमान’ संघर्ष कर रही थी. तेजा सज्जा स्टारर ‘हनुमान’ पहले दिन से चर्चा बटोर रही है. कम बजट में मेकर्स ने शानदार फिल्म बनाई है. इस फिल्म ने महेश बाबू स्टारर ‘गुंटूर कारम’ सहित कई फिल्मों को बॉक्स ऑफिस पर पछाड़ दिया है और जमकर कमाई कर रही है. ‘हनुमान’ ने कहानी के साथ- साथ अपने जबरदस्त वीएफएक्स के लिए हर किसी का ध्यान खींचा. ऐसे में आज हम आपको बताएंगे की ‘हनुमान’ ने रिलीज के 26वें दिन कितने करोड़ का कलेक्शन किया है.
‘हनुमान’ का 26वें दिन कितना रहा कलेक्शन
तेज सज्जा की फिल्म ‘हनुमान’ ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी शुरुआत की है. हालांकि बाद में टक्कर देने के लिए कई दूसरी फिल्म भी मुकाबले में आई लेकिन फिर भी ‘हनुमान’ ने बॉक्स ऑफिस पर अपनी जड़े कमजोर नहीं पड़ने दी. ऐसे में फिल्म के कमाई की बात करें तो ‘हनुमान’ ने पहले हफ्ते में 89.8 करोड़ का कलेक्शन किया था. दूसरे हफ्ते में 60.6 करोड़ की कमाई की थी. तीसरे हफ्ते में ‘हनुमान’ ने 29.95 करोड़ का कलेक्शन किया है.
‘हनुमान’ ने रिलीज के चौथे दिन 1.18 करोड़ की कमाई की है. वहीं अब ‘हनुमान’ की रिलीज के 26वें दिन के आंकड़े भी सामने आ गए है.‘हनुमान’ ने रिलीज के 26वें दिन 1.10 करोड़ का कलेक्शन किया है. इसी के साथ ‘हनुमान’ की कुल कमाई अब 190.93 करोड़ रुपये हो गई है.
ये भी पढ़ें:शादी के 11 साल बाद ईशा देओल-भरत तख्तानी ने तोड़ लिया रिश्ता, ऐसे चला पता
300 करोड़ के क्लब में हुई शामिल
‘हनुमान’ने देश में ही नहीं बल्कि दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर धुआंधार कमाई कर रही है. ये फिल्म रिलीज के 26 दिन के बाद भी वर्ल्डवाइड करोड़ों में कलेक्शन कर रही है. इतना ही नहींं ‘हनुमान’ की दुनियाभर में हुई कमाई के आंकड़े भी सामने आ गए है. जिसके मुताबिक तेजा सज्जा की फिल्म ने वर्ल्डवाइड 300 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है और इसी के साथ ‘हनुमान’ का कुल कलेक्शन अब 300.23 करोड़ रुपये हो गया है.
We are at 300 but I love you all 3000 🫶
Dream come True only because of you all 🧡#HanuMan @PrasanthVarma @Primeshowtweets pic.twitter.com/e551Iu7aST— Teja Sajja (@tejasajja123) February 6, 2024
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.