Bharat Express

Pak vs Aus: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ प्लेइंग 11 से क्यों बाहर हुए उपकप्तान शादाब खान? बाबर आजम ने बताई यह वजह

Pak VS Aus 2023: विश्व कप 2023 में शादाब खान उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं. भारत के खिलाफ पाक को हार मिलने के बाद भी उनकी काफी आलोचना हुई थी. वहीं अब उनको टीम से बाहर कर दिया गया है.

Shadab Khan

शादाब खान (फोटो सोशल मीडिया)

World Cup 2023: वर्ल्ड कप 2023 में अब रोमांचक मोड़ आना शुरू हो गए हैं. गुरुवार को पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच 18वां मुकाबला बैंगलोर के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मैच में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है. हालांकि मैच ऑस्ट्रेलिया को काफी मजबूत शुरुआत मिली है. पाकिस्तान ने इस मैच अपनी प्लेइंग 11 में एक बड़ा बदलाव किया है. उन्होंने अपने उपकप्तान शादाब खान (Shadab Khan) को टीम से बाहर रखा है. उनकी जगह उसामा मीर को मौका दिया है. इसके बाद से लगातार सवाल उठ रहा है कि शादाब को मैच में क्यों नहीं खिलाया.

बता दें कि विश्व कप 2023 शादाब खान उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं. भारत के खिलाफ पाक को हार मिलने के बाद भी उनकी काफी आलोचना हुई थी. वहीं अब उनको टीम से बाहर कर दिया गया है.

खराब फॉर्म से जूझ रहे शादाब खान

मैच में टॉस के समय पाक के कप्तान बाबर आजम ने बताया कि मैच से शादाब खान को बाहर रखा गया है. उन्होंने आग कहा कि, मौजूदा समय में वह खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. इसलिए अभी उन्हें टीम से बाहर रखा गया है. बात दें कि शादाब काफी से खराब प्रदर्शन कर रहे हैं जिसके उन्हें काफी आलोचना का सामना करना पड़ रहा है. बता दें कि भारत से मैच के बाद भी शादाब का काफी आलोचना हुई थी. कई दिग्गज खिलाड़ियों ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी थी, जिसमें कई पूर्व खिलाड़ियों की तरफ से कहा गया था कि शादब काफी अच्छी खिलाड़ी हैं, लेकिन इस समय वह अच्छी फॉर्म में नहीं है जिसका पाकिस्तान को नुकसान हो सकता है.

यह भी पढ़ें- PAK vs AUS, World Cup 2023: कंगारूओं के सामने आज पाकिस्तान, बाबर को ढूंढना होगा कई सवालों का जवाब, ऐसी हो सकती है प्लेइंग-11

भारत के खिलाफ हुई काफी आलोचना

बता दें कि पाकिस्तान को भारत के खिलाफ करारी हार का सामना करना पड़ा था. इसके बाद से ही उनकी काफी आलोचना हो रही है. वहीं अब पाकिस्तान की टीम जीत की पटरी पर लौटना चाहती है. इसलिए उन्होंने अपनी प्लेइंग 11 में बड़ा बदलाव किया है. हालांकि ऑस्ट्रेलिया भी अब काफी शानदार लौट चुकी है. पिछले मुकाबले में उन्होंने श्रीलंका को बुरी तरह से रौंद दिया था.

– भारत एक्सप्रेस

 



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read