सीमा हैदर (फोटो फाइल)
Seema Haider Case: पाकिस्तान से नेपाल के रास्ते भारत में दाखिल हुई सीमा हैदर मामले में अब दो अधिकारियों पर गाज गिरी है. भारत-नेपाल बॉर्डर पर सुरक्षा में तैनात एसएसबी (SSB) के दो जवानों पर कार्रवाई की गई है. यह दो वही अधिकारी हैं, जो नेपाल-भारत सीमा पर बस और अन्य वाहनों की जांच करते हैं, ताकी कोई बाहरी या घुसपैठिया भारत में दाखिल न हो जाए. इन जवानों के पास किसी भी संदिग्ध की तलाशी लेने का अधिकार होता है, किसी पर भी शक होने पर ये उसे रोक सकते हैं. हालांकि सीमा हैदर भारत में आ चुकी हैं, अब इस मामले की जांच हो रही है तो इन सीमा सुरक्षा बल के दो जवानों पर कार्रवाई की गयी है, क्योंकि इनकी लापरवाही के चलते सीमा हैदर भारत में दाखिल हो गयी.
सीमा हैदर मामले की जांच करते हुए SSB के इंस्पेक्टर सुजीत वर्मा सस्पेंड किया गया है. वहीं हेड कांस्टेबल चंद्र कमल को भी निलंबित किया गया है. ये दोनों SSB की 43वीं बटालियन में तैनात थे. बता दें कि सीमा हैदर नेपाल से बस के जरिए भारत में आयी थीं. चेकिंग में लापरवाही के चलते इन्हें निलंबित किया गया है.
सीमा हैदर पर जासूस होने का शक
बता दें सीमा हैदर पर जासूस होने का आरोप लगा है. इसकी जांच तमाम सुरक्षा एजेंसिया कर रही हैं. ऐसे में SSB ने अपनी जांच में दो जवानों को निलंबित कर दिया है. सीमा हैदर मामले में हर पहलू पर जांच की जा रही है कि किस तरह नेपाल के रास्ते भारत में दाखिल हुईं, कैसे वह सुरक्षा एजेंसियों को चकमा देने में सफल हुईं. इसके साथ उनके आईएसआई से भी जुड़े होने का शक जताया गया है. उसकी तो जांच हो ही रही है. सीमा फिलहाल नोएडा में ही हैं. इस मामले में यूपी एटीएस की टीम ने भी सीमा हैदर से पूछताछ कर चुकी है. पाकिस्तान में जब सीमा हैदर भारत में दाखिल हो गयी तो यह भारत की बड़ी सुरक्षा चूक है. इस मामले की अब सभी पहलुओं से जांच की जा रही है.
– भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.