Bharat Express

Delhi Metro: छतरपुर में शख्स मेट्रो ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच फंसा, हुई दर्दनाक मौत, कानपुर का रहने वाला था

Delhi Metro Rail Accident: दिल्ली मेट्रो ट्रेन और उसके प्लेटफॉर्म के बीच में आने से एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई. उसका वीडियो सोशल मीडिया पर आया है. आखिर कैसे हुआ ये हादसा…?

Delhi metro

दिल्ली मेट्रो रेल.

Delhi Metro Rail news: दिल्ली-एनसीआर में मेट्रो रेल स्टेशन पर एक शख्स की आज दर्दनाक मौत हुई. दरअसल, ​छतरपुर मेट्रो स्टेशन पर एक यात्री दिल्ली मेट्रो ट्रेन और उसके प्लेटफॉर्म के बीच में फंस गया, जिससे उसकी जान चली गई. घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

जानकारी के अनुसार, जान गंवाने वाले शख्स की उम्र लगभग 40 साल थी. बताया जा रहा है कि मेट्रो स्टेशन से तेजी से बाहर निकलने की जल्दी में शख्स ने सीढ़ियों या एस्केलेटर का उपयोग करने के बजाय प्लेटफॉर्म नंबर—2 पर पहुंचने के लिए पटरियों को पार करने की कोशिश की. तभी मेट्रो रेल आ गई और शख्स वहीं बुरी तरह भिंच गया.

Delhi Metro

यह भी पढ़िए: मेट्रो में महिला से छेड़छाड़, चीखती रही पीड़िता, लेकिन किसी ने नहीं की मदद, देखिए वीडियो

पुलिस के मुताबिक, मृतक की पहचान उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले के एक गांव के मूल निवासी भूरा सिंह के रूप में हुई है. पता चला है कि भूरा सिंह अपने बेटे अश्विन के साथ मानेसर के पास कसान गांव में रहते थे, दोनों मजदूरी करते थे. भूरा सिंह कानपुर स्थित अपने गांव गए और शनिवार को लौटे, वह दिल्ली से मेट्रो में चढ़े और छतरपुर मेट्रो स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 1 पर उतरे.

स्टेशन से बाहर निकलने की जल्दी में, उन्‍होंने सीढ़ियों या एस्केलेटर का उपयोग करने के बजाय, प्लेटफ़ॉर्म नंबर 2 पर पहुंचने के लिए ट्रैक पार करने की कोशिश की. लेकिन जैसे ही वह दूसरे प्लेटफ़ॉर्म पर कूदने वाले थे, तभी मेट्रो ट्रेन को अपनी ओर आते देखा. उससे देखकर वो घबरा गए. ये देखकर प्लेटफॉर्म पर मौजूद एक महिला ने उन्‍हें ट्रैक से हटाने की कोशिश की लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी. वह ट्रेन और प्लेटफार्म के बीच आ गए. वह कुछ मीटर तक घसीटे गए और उनकी मौके पर ही मौत हो गई.

— भारत एक्सप्रेस

Bharat Express Live

Also Read